रायपुर: इंटरनेशनल अंपायर आरटी रामचंद्रन का निधन हो गया है. शुक्रवार सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. कोरोना संक्रमण के बाद से आरटी रामचंद्रन का 15 दिन से रायपुर के एमएम ई अस्पताल में इलाज चल रहा था. छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सदस्यों और खिलाड़ियों ने उनके निधन पर दु:ख व्यक्त किया है. वे भिलाई में परिवार के साथ रहते थे.
कोरोना से संकम्रित होने के बाद उनका इलाज पहले भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल में चल रहा था. लेकिन हालत में सुधार नहीं होने के कारण उनको सेक्टर 9 से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के एमएमआई अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज दौरान उनकी मौत हो गई.
परिवार का इलाज जारी
अंतरराष्ट्रीय अंपायर आरटी रामचंद्र कुछ दिनों पहले अपने पूरे परिवार के साथ एक पार्टी में गए थे. जिसके बाद उनका पूरा परिवार कोरोना सक्रमित हुआ था. उन्हें इलाज के लिए रायपुर के एमएमआई अस्पताल में एडमिट कराया गया था. उनकी हालत ठीक होती हुई नजर आ रही थी लेकिन अचानक शुक्रवार की सुबह उनका निधन हो गया. उनकी पत्नी और दो बच्चों का इलाज फिलहाल रायपुर के एमएमआई अस्पताल में जारी है.