छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बच्चे भी हो रहे कैंसर के शिकार, बच्चों में कैंसर के लक्षण जानिए - बच्चे कैंसर का शिकार

बच्चे भी कैंसर की चपेट में आ रहे हैं. बच्चों में बढ़ रही इस बीमारी को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 15 फरवरी को अंतराष्ट्रीय चाइल्डहुड कैंसर डे (International Childhood Cancer Day) मनाया जाता है.

Cancer Symptoms in Children
बच्चों में कैंसर के लक्षण

By

Published : Feb 15, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Feb 15, 2022, 5:47 PM IST

रायपुर: 15 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य बच्चों में होने वाले कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है. कैंसर सिर्फ बड़ों में ही नहीं बल्कि बच्चों की मौत का बड़ा कारण है. हर साल दुनिया में 3 लाख बच्चे कैंसर का शिकार होते हैं. हालांकि बच्चों में कैंसर के लक्षण (Cancer Symptoms in Children ) काफी जल्दी दिखने लग जाते हैं. समय पर इनकी पहचान कर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के खतरों से बचा जा सकता है.

धूम्रपान मुक्त सरगुजा: तम्बाकू, गुटखे का सेवन करते हैं तो हो जाएं सावधान

बच्चों में कैंसर के लक्षण

  • बच्चों में होने वाले कैंसर में ल्यूकेमिया, लिंफोमा और मस्तिष्क या पेट में ट्यूमर शामिल है.
  • चकत्ते, चोट के निशान या मुंह या नाक से खून
  • हड्डियों में दर्द. दर्द के कारण रात को जाग जाता है बच्चा.
  • बच्चा अचानक लंगड़ाने लगे या वजन उठाने में परेशानी आ रही हो
  • लिंफाडेनोपैथी का लक्षण दिखे
  • न्यूरो संबंधी लक्षण
  • 2 हफ्ते से ज्यादा समय से सिरदर्द
  • सुबह-सुबह उल्टी की शिकायत
  • चलने में समस्या
  • अचानक चर्बी चढ़ना
  • लगातार बुखार का आना, वजन कम होना
  • एंटीबायोटिक्स का असर न होना
  • आंखों की समस्या
Last Updated : Feb 15, 2022, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details