रायपुरः राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ के कृषि उपज, वनोपज, हैंडलूम, कोसा आदि उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहन और विक्रय को बढ़ावा देने के लिए आज 20 सितंबर से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन की शुरुआत हुई.
अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन शुरू, सीएम ने किया अवलोकन - अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेताओं सम्मेलन शुरू
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का अवलोकन किया. यहां स्व-सहायता समूह और एफपीओ द्वारा अपने उत्पाद के प्रदर्शन के साथ-साथ विक्रय किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां प्रदर्शनी का अवलोकन किया. यहां स्व-सहायता समूह और एफपीओ. द्वारा अपने उत्पाद के प्रदर्शन के साथ-साथ विक्रय किया जा रहा है. इस मौके पर कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे भी उपस्थित थे.
22 सितंबर तक चलेगा अवलोकन
छत्तीसगढ़ में उपलब्ध विशेष गुणों से भरपूर फसलों अनाज, दलहन, तिलहन, वनोपज, साग-सब्जी और हैंडलूम, कोसा, सिल्क इत्यादि उत्पादों का राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह सम्मेलन किया जा रहा है. सम्मेलन में 22 सितंबर को आम जनता के लिए खुला रहेगा.