छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी रायपुर में मंगलवार से हो रही रुक-रुककर बारिश, मौसम हुआ ठंडा

आज छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. छत्तीसगढ़ में 1 जून से 28 जुलाई तक 526.2 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 843.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 358.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

Incessant rain in the capital since Tuesday afternoon
राजधानी में मंगलवार की दोपहर से लगातार हो रही बारिश

By

Published : Jul 29, 2021, 9:54 AM IST

रायपुर: राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार से लगातार रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान गिर गया है और मौसम ठंडा हो गया है. उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिल गई है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 1 अगस्त तक इसी तरह बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि भारी वर्षा का क्षेत्र मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.

राजधानी में मंगलवार की दोपहर से लगातार हो रही बारिश
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि भारी वर्षा का क्षेत्र मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
राजधानी रायपुर में हुई बारिश

धमतरी में राजाडेरा जलाशय की नहरें टूटने से किसानों को नहीं मिल रहा पानी, 500 किसानों ने किया श्रमदान

मौसम विभाग ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र तटीय बांग्लादेश और उससे लगे पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, हिसार, मेरठ, हरदोई, सुल्तानपुर, नालंदा, बोकारो तक निम्न दाब का केंद्र 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है.

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 28 जुलाई तक 526.2 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 843.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 358.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

मौसम विभाग, रायपुर

मिनीमाता हसदेव बांगो बांध को मरम्मत की जरूरत, फाइलों में अटकी मंजूरी

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 465.6 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 419.8 मिमी, कोण्डागांव में 492.6 मिमी, कांकेर में 421.2 मिमी, नारायणपुर में 613.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 471 और बीजापुर में 595.9 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

छत्तीसगढ़ में मौसम सुहाना

धमतरी में बारिश से सड़कें हुई बदहाल, राहगीर बेहाल, फिर भी बेफिक्र हैं जिम्मेदार

1 जून से 28 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिले औसत बारिश
सुकमा 843.4 मिमी
सरगुजा 387.1 मिमी
सूरजपुर 567.7 मिमी
बलरामपुर 468.2 मिमी
जशपुर 496.5 मिमी
कोरिया 486.2 मिमी
रायपुर 465.6 मिमी
बलौदाबाजार 599.8 मिमी
गरियाबंद 451.5 मिमी
महासमुंद 451.6 मिमी
धमतरी 423.3 मिमी
बिलासपुर 624.4 मिमी
मुंगेली 584.2 मिमी
रायगढ़ 480.1 मिमी
जांजगीर चांपा 602.0 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 601.1 मिमी
दुर्ग 474.1 मिमी
कबीरधाम 475.6 मिमी
राजनांदगांव 384.1 मिमी
बालोद 358.6 मिमी
बेमेतरा 681.8 मिमी
बस्तर 419.8 मिमी
कोंडागांव 492.6 मिमी
कांकेर 421.2 मिमी
नारायणपुर 613.7 मिमी
कोरबा 812.6 मिमी
बीजापुर 595.9 मिमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details