राजधानी रायपुर में मंगलवार से हो रही रुक-रुककर बारिश, मौसम हुआ ठंडा
आज छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. छत्तीसगढ़ में 1 जून से 28 जुलाई तक 526.2 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 843.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 358.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
राजधानी में मंगलवार की दोपहर से लगातार हो रही बारिश
By
Published : Jul 29, 2021, 9:54 AM IST
रायपुर: राजधानी समेत प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार से लगातार रुक-रुककर रिमझिम बारिश हो रही है, जिसके कारण तापमान गिर गया है और मौसम ठंडा हो गया है. उमस भरी गर्मी से भी लोगों को राहत मिल गई है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 1 अगस्त तक इसी तरह बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि भारी वर्षा का क्षेत्र मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.
राजधानी में मंगलवार की दोपहर से लगातार हो रही बारिश
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि भारी वर्षा का क्षेत्र मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
मौसम विभाग ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र तटीय बांग्लादेश और उससे लगे पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित है. मानसून द्रोणिका फिरोजपुर, हिसार, मेरठ, हरदोई, सुल्तानपुर, नालंदा, बोकारो तक निम्न दाब का केंद्र 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक विस्तारित है.
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 28 जुलाई तक 526.2 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 843.4 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 358.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.
राजधानी रायपुर में अब तक 465.6 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 419.8 मिमी, कोण्डागांव में 492.6 मिमी, कांकेर में 421.2 मिमी, नारायणपुर में 613.7 मिमी, दंतेवाड़ा में 471 और बीजापुर में 595.9 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.