छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी रायपुर में रुक-रुककर सुबह से हो रही तेज बारिश, तापमान गिरा - छत्तीसगढ़ में मानसून

छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश रुक-रुककर जारी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा और सबसे कम वर्षा राजनांदगांव में दर्ज की गई है. बारिश होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. रायपुर में भी आज सुबह से ही बारिश हो रही है. यहां का अधिकतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.

The temperature of the capital Raipur dropped by 5 degrees
राजधानी रायपुर का तापमान 5 डिग्री तक गिरा

By

Published : Jul 22, 2021, 2:35 PM IST

रायपुर: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में पिछले 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके कारण मौसम भी ठंडा हो गया है और नमी बढ़कर 92 प्रतिशत तक पहुंच गई है. रायपुर के अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री दर्ज किया गया है. इसी तरह न्यूनतम तापमान में भी 3 डिग्री की गिरावट आई है और ये 24 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में भारी वर्षा का क्षेत्र मध्य छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.

राजधानी रायपुर का तापमान 5 डिग्री तक गिरा

राजधानी रायपुर में सुबह से रुक-रुककर तेज बारिश

राजधानी में आज सुबह से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है. तेज गर्मी और उमस से राजधानीवासियों को राहत मिल गई है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज और कल अच्छी बारिश होने की संभावना जताई है.

राजधानी रायपुर का तापमान 5 डिग्री तक गिरा
मौसम विभाग ने दी जानकारीमौसम विभाग ने बताया कि मानसून द्रोणिका अमृतसर, करनाल, अलीगढ़, सुल्तानपुर, जमशेदपुर चांद बाली के बाद पूर्व दक्षिण पूर्व में बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उसके आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बनने की प्रबल संभावना जताई है. एक चक्रीय चक्रवाती घेरा पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई तक स्थित है.
राजधानी रायपुर का तापमान 5 डिग्री तक गिरा

Monsoon in Chhattisgarh: प्रदेश में अब तक 409.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज

राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 21 जुलाई तक 409.7 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 777.1 मिमी और राजनांदगांव जिले में सबसे कम 301.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 376.6 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 357.0 मिमी, कोण्डागांव में 414.1 मिमी, कांकेर में 365.4 मिमी, नारायणपुर में 484.3 मिमी, दंतेवाड़ा में 376.5 और बीजापुर में 466.1 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में आज शाम से लेकर देर रात तक भारी बारिश की संभावना

1 जून से 21 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिले औसत बारिश
सुकमा 777.1 मिमी
सरगुजा 316.7 मिमी
सूरजपुर 437.3 मिमी
बलरामपुर 384.9 मिमी
जशपुर 399.5 मिमी
कोरिया 358.5 मिमी
रायपुर 376.6 मिमी
बलौदाबाजार 467.0 मिमी
गरियाबंद 411.5 मिमी
महासमुंद 350.9 मिमी
धमतरी 390.7 मिमी
बिलासपुर 413.5 मिमी
मुंगेली 307.6 मिमी
रायगढ़ 335.4 मिमी
जांजगीर चांपा 412.3 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 384.6 मिमी
दुर्ग 402.4 मिमी
कबीरधाम 341.2 मिमी
राजनांदगांव 301.5 मिमी
बालोद 323.6 मिमी
बेमेतरा 503.6 मिमी
बस्तर 357.0 मिमी
कोंडागांव 414.1 मिमी
कांकेर 365.4 मिमी
नारायणपुर 484.3 मिमी
कोरबा 612.3 मिमी
बीजापुर 466.1 मिमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details