रायपुर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में वादों और चुनावी घोषणाओं के बीच कुछ विधानसभा सीटों पर हम नाम उम्मीदवारों की दावेदारी भी सामने आई है. ये हम नाम उम्मीदवार क्यों खड़े हैं और इनका काम क्या है.आज हम आपको अपनी इस खबर में बताएंगे.आपको याद होगा जब 2014 में लोकसभा चुनाव हुए थे. तो महासमुंद लोकसभा सीट से अजीत जोगी ने कांग्रेस पार्टी से पर्चा भरा था.वहीं बीजेपी की ओर से चंदूलाल मैदान में थे.इस दौरान महासमुंद लोकसभा सीट पर बीजेपी के चंदूलाल के अलावा 10 और चंदूलाल ने निर्दलीय पर्चा भरा.
क्या था नतीजा ? :2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे भी काफी चौकाने वाले थे. अजीत जोगी अपने प्रतिद्वंदी चंदूलाल से आखिरी दौर तक आगे चले.लेकिन जब अंतिम समय में रिजल्ट आया तो अजीत जोगी महज 1 हजार वोटों से चुनाव हार गए.जिसे लेकर अजीत जोगी ने चुनाव आयोग से शिकायत भी की.लेकिन अजीत जोगी की शिकायत से पहले ही बीजेपी प्रत्याशी चंदूलाल ने भी एक शिकायत दर्ज की थी. आईए जानते हैं.क्यों चंदूलाल की शिकायत में दम था.
बीजेपी ने लगाए थे आरोप :बीजेपी ने उस समय आरोप लगाया था कि जिन 10 अन्य चंदूलाल ने नामांकन दाखिल किया,वो सभी नामांकन के बाद से ही गायब थे. यही नहीं चुनाव में जो धरोहर राशि 10 चंदूलालों ने जमा की थी उन सभी के सीरियल नंबर भी एक ही थे.इन आरोपों पर इसलिए भी सच्चाई दिखती है क्योंकि एक ही नाम के एक ही लोकसभा से 10 लोगों का होना इत्तेफाक नहीं हो सकता है. इन 10 चंदूलालों ने मिलकर बीजेपी का विजय रथ लगभग रोक ही दिया था.क्योंकि चंद हजार वोटों से ही अजीत जोगी की हार हुई थी.ऐसे में यदि एक और चंदू होता तो ना जाने क्या होता.ये तो थी एक पुरानी कहानी जो हमने आपको बताई.लेकिन मौजूदा विधानसभा चुनाव में 10 चंदूलाल तो नहीं लेकिन कुछ विधानसभा सीटों पर हम नाम उम्मीदवार जरुर खड़े हैं.जो इसी तरह से किसी भी प्रत्याशी का खेल बिगाड़ सकते हैं.
कवर्धा : कवर्धा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के कद्दावर मंत्री मोहम्मद अकबर चुनाव लड़ रहे हैं.अकबर के मुकाबले उन्हीं के हम नाम अकबर भाई भी चुनावी मैदान में थे. यदि किसी ने चुनाव चिन्ह पर ध्यान नहीं दिया हो तो आप समझ ही सकते हैं किसका वोट किसको गया होगा.
भटगांव: भटगांव में कांग्रेस ने पारसनाथ राजवाड़े को टिकट दिया है.लेकिन इसी सीट पर निर्दलीय पारस राजवाड़े भी चुनाव लड़ रहे हैं.
सीतापुर : सीतापुर में अमरजीत भगत कांग्रेस के उम्मीदवार हैं.जिनके मुकाबले बीजेपी के रामकुमार टोप्पो मैदान में हैं.लेकिन इसी सीट पर तीन रामकुमार निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं.
प्रतापपुर : प्रतापपुर सीट ने शकुंतला सिंह पोर्ते को टिकट दिया है. इस सीट से एक निर्दलीय प्रत्याशी शकुंतला भी चुनाव लड़ रही हैं.
रामानुजगंज : इस सीट पर कांग्रेस के डॉ. अजय कुमार तिर्की प्रत्याशी हैं. इस सीट से निर्दलीय अजय तिर्की भी चुनाव लड़ रहे हैं.
जांजगीर-चांपा : जांजगीर चांपा में तीन ब्यास कश्यप चुनाव लड़ रहे हैं.
जशपुर : जशपुर विधानसभा में दो प्रत्याशियों के नाम प्रदीप हैं.
कोटा :कोटा विधानसभा में कांग्रेस बीजेपी और जेसीसीजे के बीच मुकाबला है.लेकिन इस सीट पर दो निर्दलीय मनोज भी चुनाव लड़ रहे हैं.
धरसींवा :धरसींवा से रवि कुमार और रवि दास निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.