छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भूपेश कैबिनेट की बैठक : अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की राह हुई आसान, जल्द मिलेगी सुविधा

By

Published : Jan 2, 2020, 10:00 PM IST

राज्यवासियों को जल्द ही विश्वस्तरीय अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.

अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की राह हुई आसान, जल्द मिलेगी सुविधा
अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की राह हुई आसान, जल्द मिलेगी सुविधा

रायपुर: मुख्यमंत्री निवास में गुरुवार को हुई भूपेश कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रस्तावों पर निर्णय लिए गए. इसके तहत रायपुर में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बनाने के लिए बालाजी स्वामी दुधाधारी मठ रायपुर की 26 एकड़ जमीन के बदले उन्हें ग्राम पिपरौद स्थित शासकीय भूमि से अदला-बदली का निर्णय लिया गया है.

अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की राह हुई आसान

इससे राज्यवासियों को जल्द ही विश्वस्तरीय अंतर्राज्यीय बस स्टैंड की सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी. बता दें कि रायपुर में अंतर्राज्यीय बस स्टैंड बनकर तैयार है. इसमें कुछ कार्य अभी बाकी हैं, जिसे किया जा रहा है.

पढ़े: अब 85 लाख मीट्रिक टन होगी धान की खरीदी, जानें भूपेश कैबिनेट के अहम निर्णय

वहीं दुधाधारी मठ का जमीन मामला इसमें आड़े आ रहा था. इस पर राज्य सरकार ने 26 एकड़ जमीन के बदले जमीन देने का फैसला कर मामले का निपटारा कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details