छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इंटर स्कूल डिबेट कॉम्पिटिशन में गंभीर मुद्दों पर हुई बहस - raipur news update

कांगेर वैली एकेडमी में इंटर स्कूल इंग्लिश डिबेट कॉम्पिटिशन का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में छात्रों ने कई सम सामयिक विषयों पर अपने विचार रखे.

इंटर स्कूल डिबेट कॉम्पिटिशन का आयोजन

By

Published : Nov 22, 2019, 10:20 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 11:57 AM IST

रायपुर:शहर के कांगेर वैली एकेडमी में इंटर स्कूल इंग्लिश डिबेट कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 17 स्कूलों के बच्चों ने हिस्सा लिया. इन स्कूलों के स्टूडेंट्स ने अलग-अलग विषयों पर अपनी राय दी.

इंटर स्कूल डिबेट कॉम्पिटिशन

डिबेट कॉम्पिटिशन में बच्चों ने देश की अर्थव्यवस्था, कश्मीर की वर्तमान स्थिति, इंडियन एयरलाइंस का निजीकरण, दिल्ली में प्रदूषण के हालात जैसे गंभीर विषयों पर केस स्टडी के माध्यम से अपने तर्क रखे. उन्होंने इस तरह की समस्याओं का हल भी बताया.

डिबेट में गंभीर मुद्दो पर हुई चर्चा
कॉम्पिटिशन में #metoo जैसे संवेदनशील मुद्दे भी शामिल थे. शहरी और ग्रामीण इलाकों के आय में अंतर जैसे विषय पर स्कूली बच्चों ने अपनी राय रखी. साथ ही ओलंपिक में घटते मेडल और विदेशों में इसकी व्यवस्था को लेकर भी अपनी राय दी. इससे पहले भी स्कूल में हुए डिबेट कॉम्पिटिशन में 19 स्कूलों ने हिस्सा लिया था.

पढे़:मोदी सरकार पर दबाव बनाने कांग्रेस का 25 नवंबर को महाधरना

मीडिया पर सेंसरशिप नहीं
खास बात यह रही कि इस डिबेट कॉम्पिटिशन के अंत में यह निष्कर्ष निकाला गया कि आर्टिकल 19 (अ) के तहत मीडिया पर किसी तरह की सेंसरशिप नहीं होनी चाहिए. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ कुछ सीमाएं भी होनी चाहिए.

Last Updated : Nov 22, 2019, 11:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details