छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर रेलवे स्टेशन पर होगा इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम, जानें क्या होंगे बदलाव - integrated railway station

रायपुर रेलवे स्टेशन में अब एयरपोर्ट के तर्ज पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम लागू होगा.

रायपुर रेलवे स्टेशन

By

Published : Sep 21, 2019, 7:49 AM IST

रायपुर: भारतीय रेलवे बोर्ड ने देश के कई रेलवे स्टेशनों को इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम से कवर करते हुए स्टेशन सिक्योरिटी प्लान के दायरे में लाने के निर्देश दिए हैं. कुछ दिन पहले जैश ए मोहम्मद द्वारा कथित धमकी भरे पत्र के बाद उक्त कदम उठाया गया है.

रायपुर रेलवे स्टेशन में होगा इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम

बीते दिनों आतंकी हमले की आशंका के चलते रायपुर सहित अन्य स्टेशनों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. जिसे अब स्थाई रूप में तब्दील करने की योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी सिस्टम लागू करने का फैसला बोर्ड ने लिया है. इसमें रायपुर रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं. ऐसे में अब यहां भी सिक्योरिटी सिस्टम के तहत एक प्रवेश और एक निकासी द्वार होंगे.

जानें क्या होंगे बदलाव

  • इसे 23 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा.
  • इसके अलावा प्लेटफॉर्म में जाने के लिए वन ए के प्रवेश द्वार को 23 सितम्बर से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.
  • वीआईपी गेट को स्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा.
  • अनारक्षित हाल के एटीएम के पास यात्रियों को प्रवेश डिटेक्टर और सामानों को बिना स्कैन कराए नहीं जाने दिया जाएगा.
  • अब ट्रेन के समय से 1 घंटे पूर्व पहुंचना होगा. क्योंकि लगेज स्कैन और मेटल डिटेक्टर से जांच कराए बिना एंट्री नहीं मिलेगी.
  • गुढ़ियारी साइड पर भी प्रवेश और एक निकासी द्वार होंगे.बाकी अन्य मार्गों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.

अभी राजधानी के रेलवे स्टेशन में सात एंट्री और एग्जिट गेट हैं, जिसमें से वन ए को 23 सितंबर से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा. रायपुर स्टेशन के मेन छोर पर 4 एंट्री और एग्जिट गेट हैं. वहीं गुढ़ियारी छोर पर 3 एंट्री और एग्जिट गेट हैं जो धीरे-धीरे बंद कर दिए जाएंगे. पूरे स्टेशन परिसर की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से आरपीएफ द्वारा की जाएगी. रेलवे स्टेशन में 2 लगेज स्केनर भी लगाए जाएंगे. मेन फुटओवर ब्रिज और एक लगेज स्केनर गुढ़ियारी छोर पर लगाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details