रायपुर:स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स यानि स्वास्थ्यकर्मियों के लिए बीमा कराने का प्रस्ताव शासन के पास भेज दिया है. स्वास्थ्यकर्मियों के बीमा को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि हमारी कोशिश है कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों का बीमा हो इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारी की जा चुकी है और सरकार को इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
'स्वास्थ्यकर्मियों की जिम्मेदारी सरकार की'
सिंहदेव ने कहा कि यदि किसी भी स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना संकट काल में ड्यूटी के दौरान कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी और इसके लिए सरकार ने पहले ही कहा है कि उनके परिवार को सरकार पूरी तरह से सहायता करेगी. टीएस सिंहदेव ने कहा कि इसको लेकर और योजनाएं बनाई जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फ्रंट लाइन में काम करते हुए स्वास्थ्यकर्मी लगातार कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं, जो कि गंभीर विषय है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वे अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं. उनकी कोशिश है कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों का बीमा हो जाए. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी तैयारी कर सीएम को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
पढ़ें:'छत्तीसगढ़ में कोरोना से निपटने के लिए बेहतर इंतजाम, गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुविधाएं'
स्वास्थ्य कर्मचारी हो रहे कोरोना पॉजिटिव