रायपुर: छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई की है. बोर्ड ने अफसरों को 25 उद्योगों का उत्पादन बंद करने और बिजली काटने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा 42 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 25 उद्योगों को उत्पादन बंद करने और बिजली विच्छेदन के निर्देश जारी किए गए हैं. 42 उद्योगों को डायरेक्शन नोटिस जारी किए गए हैं.
पढ़ें: SPECIAL : राजधानी की हवा में 'जहर', खौफ में इंसान मौन बैठा प्रशासन
मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रयास और दबाव से उल्लंघनकारी 24 रोलिंग मिल ईकाईयों में से 20 रोलिंग मिलों ने सुधार किया है. 4 रोलिंग मिल नोटिस के परिपेक्ष्य में आब्जरवेशन पीरियड में हैं. बंद करने वाले उद्योगों में राईस मिल, रोलिंग मिल, क्रशर और स्लैग क्रशर शामिल हैं. रायपुर मंडल क्षेत्रीय कार्यालय ने उद्योगों की चिमनी से उत्सर्जन और फ्यूजिटिव उत्सर्जन को लेकर कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें: रायगढ़: सर्वे रिपोर्ट से मिली चेतावनी के बाद भी नहीं चेत रहा पर्यावरण विभाग
दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जा रही