छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदूषण फैलाने वाले 25 उद्योगों का उत्पादन बंद करने और बिजली काटने के निर्देश - बिजली काटने के निर्देश

छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने प्रदूषण फैलाने वाले 25 उद्योगों का उत्पादन बंद करने के निर्देश दिए हैं. 42 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

instructions-to-stop-production-and-cut-electricity-of-25-polluting-industries-in-chhattisgarh
प्रदूषण फैलाने वाले 25 उद्योगों का उत्पादन बंद करने के निर्देश

By

Published : Jan 23, 2021, 2:47 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल ने प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के खिलाफ कार्रवाई की है. बोर्ड ने अफसरों को 25 उद्योगों का उत्पादन बंद करने और बिजली काटने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा 42 उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. 25 उद्योगों को उत्पादन बंद करने और बिजली विच्छेदन के निर्देश जारी किए गए हैं. 42 उद्योगों को डायरेक्शन नोटिस जारी किए गए हैं.

पढ़ें: SPECIAL : राजधानी की हवा में 'जहर', खौफ में इंसान मौन बैठा प्रशासन

मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय के प्रयास और दबाव से उल्लंघनकारी 24 रोलिंग मिल ईकाईयों में से 20 रोलिंग मिलों ने सुधार किया है. 4 रोलिंग मिल नोटिस के परिपेक्ष्य में आब्जरवेशन पीरियड में हैं. बंद करने वाले उद्योगों में राईस मिल, रोलिंग मिल, क्रशर और स्लैग क्रशर शामिल हैं. रायपुर मंडल क्षेत्रीय कार्यालय ने उद्योगों की चिमनी से उत्सर्जन और फ्यूजिटिव उत्सर्जन को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

पढ़ें: रायगढ़: सर्वे रिपोर्ट से मिली चेतावनी के बाद भी नहीं चेत रहा पर्यावरण विभाग

दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जा रही

प्रदूषण नियंत्रण उपकरणों के लगातार संचालन और उद्योगों से होने वाले ठोस अपशिष्टों को लेकर सुरक्षित निष्पादन के प्रयास भी किए जा रहे हैं. रायपुर क्षेत्र में स्थापित उद्योगों का समय-समय पर आकस्मिक निरीक्षण भी किया जा रहा है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जा रही है.

प्रदूषण की वर्तमान स्थिति मानक सीमा के भीतर

रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय रेस्पिरेबल डस्ट सेम्पलर के माध्यम से निरीक्षण कर रहा है. नेशनल एम्बियंट एयर क्वॉलिटी माॅनिटरिंग प्रोग्राम, वायु की क्वॉलिटी जांचने के लिए वूलवर्थ इंडिया लिमिटेड सरोरा, उरला से माॅनिटरिंग की जा रही है. प्रदूषण का वार्षिक औसत के परिणाम में इस साल गिरावट दर्ज की गई है. प्रदूषण की वर्तमान स्थिति मानक सीमा के भीतर है.

माॅनिटरिंग के वार्षिक औसत के परिणाम

रायपुर शहर में परिवेशीय वायु की गुणवत्ता में सुधार हुआ है. रायपुर में सभी वायु प्रदूषणकारी प्रकृति के संचालित उद्योगों में प्रदूषण नियंत्रण की व्यवस्था है. ईएसपी, बैग फिल्टर, सायक्लोन, स्क्रबर, डस्ट सपे्रशन सिस्टम, जल छिड़काव की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details