छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: बिना मास्क स्टेडियम में दर्शकों को नहीं मिलेगी एंट्री, गाइडलाइंस पर सख्त प्रशासन - Instructions to follow Corona Protocol

नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में अब बिना मास्क के दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. स्टेडियम में कोरोना गाइडलाइन को लेकर बरती जाएगी सख्ती

instructions-to-follow-the-road-safety-world-series-corona-protocol-in-raipur
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

By

Published : Mar 15, 2021, 8:11 PM IST

रायपुर:नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में अब बिना मास्क के दर्शकों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. स्टेडियम में कोरोना गाइडलाइन को लेकर बरती जाएगी सख्ती. सोमवार को इस संबंध में बैठक हुई. बैठक में परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा, पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर एस भारतीदासन, रायपुर एसएसपी अजय यादव समेत क्रिकेट आयोजक संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे.

स्टेडियम की सुरक्षा होगी और सख्त

बैठक में आगामी महत्वपूर्ण मैचों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने पर जोर दिया गया. बैठक में बताया गया कि 17 मार्च को टूर्नामेंट का पहला और 19 मार्च शुक्रवार को दूसरा सेमी फाइनल मैच होगा. 21 मार्च रविवार को फाइनल मैच होगा. बैठक में इन मैचों के लिए टिकट और पासधारी नागरिकों के टिकिट और पास की विधिवत रूप से जांच करने के उपरांत ही उन्हें स्टेडियम में प्रवेश देने के निर्देंश दिया जाएगा.

रायपुरः सहवाग ने मजाकिया अंदाज में सचिन और युवराज का वीडियो किया शेयर

बिना मास्क लगाए दर्शकों को नहीं दिया जाएगा प्रवेश

कोरोना के नियंत्रण और रोकथाम को ध्यान में रखते हुए रायपुर कलेक्टर और एसएसपी ने निर्देश जारी किए हैं. जिसमें बिना मास्क लगाए दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details