छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में शिशुओं की मौत मामला, स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के दिए आदेश - अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में शिशुओं की मौत मामला

अंबिकापुर के अस्पताल में चार शिशुओं की मौत मामले में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव Health Minister TS Singhdeo ने कमेटी बनाकर जांच के निर्देश दिए हैं. इसी के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री खुद अंबिकापुर जाकर घटना के बारे में ब्यौरा लेंगे.

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में शिशुओं की मौत मामला
अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में शिशुओं की मौत मामला

By

Published : Dec 5, 2022, 2:45 PM IST

Updated : Dec 5, 2022, 7:15 PM IST

रायपुर : अंबिकापुर अस्पताल में 4 शिशुओं की मौत को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ( Health Minister TS Singhdeo)ने जांच की बात कही है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि '' इस पूरे मामले को लेकर एक जांच कमेटी गठित की जाएगी और पूरी घटना की जानकारी ली जाएगी. घटना की जानकारी लगते हैं स्वास्थ्य मंत्री को हेलीकॉप्टर से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए.''

अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में शिशुओं की मौत मामला

स्वास्थ्यमंत्री जाएंगे अंबिकापुर : इसके पहले सिंहदेव ने इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यमंत्री को दी. साथ ही उनसे अंबिकापुर जाने की इच्छा जाहिर की. जिसके बाद सीएम ने तत्काल हेलीकॉप्टर मुहैया कराया और इस हेलीकॉप्टर से वे अंबिकापुर के लिए रवाना हुए.

ये भी पढ़ें- अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में पावर कट से बच्चों की मौत

खुद लेंगे घटना की जानकारी :अंबिकापुर के लिए रवाना होने से पहले सिंहदेव ने कहा कि '' जिन चार शिशुओं की मौत हुई है उसमें से दो आईसीयू में और दो वेंटिलेटर पर थे. वहीं परिजनों के द्वारा लाइट गोल होने की बात कही जा रही है. इसे लेकर भी अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तो उनका कहना है कि यहां पर जनरेटर उपलब्ध है. लाइट गुल होने से बिजली बैकअप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. सिंहदेव ने कहा कि मैं खुद अस्पताल जा रहा हूं और वहां पूरे मामले की जानकारी लूंगा.'' Instructions for investigation death of children in Ambikapur medical collage

Last Updated : Dec 5, 2022, 7:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details