रायपुर : छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 पुलिस निरीक्षकों और कंपनी कमांडर का प्रमोशन सूची जारी हुआ है. गृह विभाग ने सोमवार को इन अफसरों की प्रमोशन सूची जारी की है. इसमें 17 निरीक्षकों को डीएसपी पदोन्नत किया गया है. तो वहीं 8 कंपनी कमांडर को सहायक सेनानी के पद पर पदोन्नति मिला है. जानकारी के मुताबिक गृह विभाग ने निरीक्षक से डीएसपी के पद पर प्रमोशन के लिए 16 नवंबर को डीपीसी की थी. (Inspectors became DSP in Chhattisgarh )
छत्तीसगढ़ के 25 निरीक्षक बने डीएसपी, जल्द जारी होगी पोस्टिंग सूची - छत्तीसगढ़ पुलिस
छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में 25 निरीक्षकों और कंपनी कमांडर की प्रमोशन लिस्ट जारी हुई है. गृह विभाग ने अफसरों की प्रमोशन सूची जारी की.Chhattisgarh Home Department released list
कितने पुलिसकर्मियों को प्रमोशन :डीपीसी के बाद कुल 25 पुलिसकर्मियों को प्रमोशन दिया गया है. इसमें रायपुर के सिविल लाइन थाने में पदस्थ सत्य प्रकाश तिवारी, उरला में पदस्थ सुरेश ध्रुव और तिल्दा थानेदार मोहसिन खान के भी नाम शामिल है. Chhattisgarh Home Department released list
पोस्टिंग की लिस्ट जल्द होगी जारी : गृह विभाग ने लंबे समय से पदोन्नति की राह देख रहे निरीक्षकों की प्रमोशन सूची जारी कर दी गई है. हालांकि प्रमोशन के बाद अभी पुलिस अधिकारी पूर्व की भांति अपने पदों पर बने रहेंगे. उनकी पोस्टिंग की लिस्ट जल्द ही जारी की जायेगी. chhattisgarh police