रायपुर: रायपुर पुलिस में एक इंस्पेक्टर पर बेहद ही संगीन आरोप लगे हैं. यहां के आदिवासी छात्रावास में घुसकर आरोपी निरीक्षक राकेश चौबे ने महिला स्टाफ से मारपीट की और गाली गलौज किया. जिसके बाद अब रायपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने आरोपी निरीक्षक राकेश चौबे पर कार्रवाई की है. यह एक्शन एससी एसटी एक्ट के तहत लिया गया है.
किस मामले में हुई कार्रवाई: यह पूरी घटना रायपुर के देवेंद्र नगर थाना इलाके की है. यहां आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल है. इस हॉस्टल में ट्रैफिक टीआई राकेश चौबे ने जबरन घुसकर उत्पात मचाया और मुख्य महिला स्टाफ के साथ मारपीट की. इस बात की शिकायत यहां तैनात हॉस्टल वॉर्डन ने पुलिस थाने में की. हॉस्टल वॉर्डन ने मारपीट का वीडियो भी गंज पुलिस को दिया था. मामले की गंभीरता को समझते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने तत्काल टीआई को निलंबित कर दिया. वहीं महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न कई धाराओं में केस दर्ज किया है