छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : यास्मीन सिंह की संविदा नियुक्ति केस में बढ़ी रफ्तार, विकास को किया गया तलब - 7 अगस्त को दोपहर 12 बजे किया तलब

पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ सविंदा नियुक्ति को लेकर जांच तेज हो गई है.

यास्मीन सिंह की सविंदा नियुक्ति केस में बढ़ी रफ्तार,

By

Published : Aug 2, 2019, 11:38 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ सविंदा नियुक्ति को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने शिकायत की थी. इसी कड़ी में कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी को तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार की प्रमुख सचिव रेणु पिल्ले ने तलब किया है, जो 7 अगस्त को मंत्रालय में पेश होंगे.

रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह
कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विकास तिवारी ने संविदा नियुक्ति और संपत्ति की जांच के लिए मई में मुख्य सचिव सुनील कुजूर से शिकायत की थी, जिसके बाद राज्य शासन ने पत्र जारी कर कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी को मंत्रालय बुलाया है.

प्रमुख सचिव रेणु पिल्ले ने विकास तिवारी को किया तलब
विकास तिवारी ने की शिकायत

संविदा को बताया फर्जी नियुक्ति
दरअसल, यास्मीन सिंह की संविदा से स्वच्छता विभाग में संचालक, प्रचार-प्रसार एवं क्षमता वर्द्धन के तौर पर नियुक्ति की गई की गई थी, जिसको कांग्रेस प्रवक्ता ने नियम विरुद्ध बताते हुए शिकायत की थी. इसके बाद राज्य सरकार ने मामले को लेकर जांच कमेटी गठित की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details