छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में मासूम अगवा, पिता पर शक

राजधानी रायपुर में बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है. परिजन बच्चे के पिता पर अपहरण का आरोप लगा रहे हैं. राजेन्द्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

रायपुर में मासूम अगवा
रायपुर में मासूम अगवा

By

Published : Jul 7, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Jul 7, 2022, 1:59 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपहरण का मामला सामने आया है. हिमालया हाइट्स से 8 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. परिजन बच्चे के पिता पर अपहरण का आरोप लगा रहे हैं. अपहरण की खबर लगते ही पुलिस ने देर रात सोसाइटी को सील कर जांच शुरू कर दिया है. राजेंद्र नगर थाना पुलिस के मुताबिक हिमालया हाइट्स में रहने वाली महिला और उसके परिजनों ने बच्चे के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ें:रायपुर पुलिस ने न्यूज चैनल के दफ्तर में चस्पा किया नोटिस, जर्नलिस्ट रोहित रंजन फरार घोषित

सीसीटीवी में बाहर जाते दिखी कार:पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में एक कार सोसाइटी से बाहर जाते दिखाई पड़ रही है. शुरुआती फुटेज में बच्चा सोसाइटी से बाहर जाते नहीं दिखाई पड़ा था. अभी और फुटेज की जांच की जा रही है. बच्चे के मामा के वायरल वीडियो में बच्चे के पिता पर अपहरण का आरोप लगाया गया है. इसके अनुसार परिवार शाम को इलाहाबाद जाने वाला था. उससे पहले 6:30 बजे एक व्यक्ति बच्चे को घर से उठाकर ले गया. अपहरण की खबर लगते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. बड़ी संख्या में पुलिस बल सोसाइटी में जांच के लिए पहुंच गया.

क्या कहते हैं अफसर: राजेंद्रनगर पुलिस के मुताबिक ''बच्चे की मां और पड़ोसियों से मिली जानकारी और संदिग्ध वाहन के विवरण के मुताबिक लोकेश सिंह निवासी तहसील मझौली जिला सीधी मध्यप्रदेश का है. महिला और उसके पति लोकेश सिंह पिछले 3 वर्षों से अलग रह रहे हैं. बच्चे की मां के अनुसार न्यायालय द्वारा उसे उसके पुत्र की अभिरक्षा प्राप्त हो चुकी है. प्रकरण में थाना न्यू राजेंद्र नगर में आरोपी के विरुद्ध धारा 363 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है.''

Last Updated : Jul 7, 2022, 1:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details