रायपुर: अचानकमार टाइगर रिजर्व में सुरही और लोरमी बफर परिक्षेत्र में कुछ दिनों पहले घायल तेंदुए का रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया था. इसका इलाज बिलासपुर के कानन पेंडारी जू में चल रहा था. इलाज के बाद तेंदुआ अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गया है. उसे अचानकमार टाइगर रिजर्व के जंगल में फिर से छोड़ दिया जाएगा.
रायपुर: अचानकमार टाइगर रिजर्व में घायल हुआ तेंदुआ अब स्वस्थ - सफल घायल तेंदुए का इलाज
कुछ दिनों पहले अचानकमार टाइगर रिजर्व में घायल तेंदुआ देखा गया था. जिसे इलाज के लिए बिलासपुर के कानन पेंडारी लाया गया था. फिलहाल इलाज के बाद वो स्वस्थ हो गया है.
घायल तेन्दुआ हुआ स्वस्थ
अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक अरुण पाण्डेय ने बताया कि अचानकमार टाइगर रिजर्व में निगरानी के लिए कैमरा टेप लगाया जा रहा है. लगाए गए टेप कैमरे में कुछ दिनों पहले सुरही और लोरमी बफर में एक घायल तेंदुए का फोटोग्राफ मिला था. जिसके कमर में गंभीर चोट दिख रही थी. जिसके बाद सुरही परिक्षेत्र के वन अमले ने उस तेंदुए को पैरों के निशान का पीछा कर पकड़ा. तेंदुए का इलाज कानन पेंडारी के पशु चिकित्सकों ने किया, जिसके बाद अब वो ठीक है.