रायपुर: सुकमा में नक्सली हमले में घायल हुए DRG के दोनों जवानों को इलाज के लिए रायपुर लाया गया. घायल जवान रवा सन्ना और वेट्टी विजय गंभीर रूप से घायल हैं जिनका रामकृष्ण हॉस्पिटल में इलाज जारी है.
रायपुर लाए गए ब्लास्ट में घायल जवान, रामकृष्ण अस्पताल में इलाज जारी - रामकृष्ण हॉस्पिटल
घायल जवान रवा सन्ना और वेट्टी विजय गंभीर रूप से घायल हैं जिनका रामकृष्ण हॉस्पिटल में इलाज जारी है.
घायल जवान
राम कृष्ण हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक्स डॉक्टर पंकज ढाबलिया का कहना है कि, 'दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. जवानों को थाई और चेस्ट पर ज्यादा चोटें आई हैं. फिलहाल जवानों को आईसीयू में रखा गया है.
दरअसल, डीआरजी के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान नक्सलियों ने घात लगाकर ब्लास्ट कर दिया. ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल हो गए थे.