छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर में इंफ्रास्ट्रक्चर का काम हुआ शुरु - Infrastructure work started

रायपुर रेल मंडल द्वारा  11 जून को रायपुर दुर्ग सेक्शन में भिलाई नगर और सुपेला समपार फाटक क्रमांक 442 के मध्य ट्रैक की मरम्मत का शुरू हुआ.

south-east-central-railway-raipur
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर

By

Published : Jun 14, 2020, 7:37 PM IST

रायपुर : जिले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रगति कार्य जोरों पर है, रेलवे ट्रेनों के बिना किसी व्यवधान के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत का काम कराती है. इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल द्वारा 11 जून को रायपुर दुर्ग सेक्शन में भिलाई नगर और सुपेला समपार फाटक क्रमांक 442 के मध्य स्तिथ ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ. जो कि 15 जून तक चलेगा.

बता दें की रायपुर में भारतीय रेल के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल ने रेल परिचालन में हमेशा अपनी एक अहम भूमिका निभाई है, जिससे माल गाड़ियों से लेकर यात्री गाड़ियों की सुरक्षित रुप से परिचालन हो सके.बता दें की रेलवे ट्रैक को सेफ्टी के मापदंड के अनुसार सुरक्षित करना इंजीनियरिंग विभाग की जिम्मेदारी होती है.

40 पुराने खराब कंक्रीट स्लीपर को बदला गया

रायपुर रेल मंडल द्वारा 11 जून को रात्रि में भिलाई नगर और सुपेला समपार फाटक क्रमांक 442 के मध्य स्तिथ ट्रैक की मरम्मत किया गया, ताकि दिन के समय आवाजाही करने वाले वाहनों और यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े. इसके साथ ही सुपेला फाटक पर लगभग 40 पुराने खराब कंक्रीट स्लीपर को बदलकर नए लगाए गए.

पढ़ें:-रायपुर: निपनिया-भाटापारा रेलवे स्टेशनों के बीच ट्रैक की मरम्मत, सड़क यातायात बाधित

बता दें कि रायपुर रेल मंडल द्वारा लगातार ट्रैकों की मरम्मत का कम किया जा रहा है. निपनिया भाटापारा स्टेशनों के बीच स्थित अप लाइन में रेलवे फाटक क्रमांक 380 के रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम जारी है, जो 13 जून सुबह 8 बजे से 15 जून शाम 6 बजे तक किया जाएगा. इस दौरान सड़क मार्ग पर गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details