रायपुर : जिले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रगति कार्य जोरों पर है, रेलवे ट्रेनों के बिना किसी व्यवधान के संचालन के लिए समय-समय पर रेल लाइनों की मरम्मत का काम कराती है. इसी कड़ी में रायपुर रेल मंडल द्वारा 11 जून को रायपुर दुर्ग सेक्शन में भिलाई नगर और सुपेला समपार फाटक क्रमांक 442 के मध्य स्तिथ ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ. जो कि 15 जून तक चलेगा.
बता दें की रायपुर में भारतीय रेल के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल ने रेल परिचालन में हमेशा अपनी एक अहम भूमिका निभाई है, जिससे माल गाड़ियों से लेकर यात्री गाड़ियों की सुरक्षित रुप से परिचालन हो सके.बता दें की रेलवे ट्रैक को सेफ्टी के मापदंड के अनुसार सुरक्षित करना इंजीनियरिंग विभाग की जिम्मेदारी होती है.
40 पुराने खराब कंक्रीट स्लीपर को बदला गया