छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर हॉस्पिटल में 666 ICU बेड खाली

छत्तीसगढ़ में कोरोना से रिकवरी दर 96 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने बेड की उपलब्धता बताने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com पर आंकड़े डालना शुरू किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है

informations-of-beds-in-chhattisgarh-hopsitals-on-9-june
छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड की जानकारी

By

Published : Jun 9, 2021, 10:53 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या (Number of beds to be vacant) के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इतने 25263खाली बेड अवलेबल है.

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मिले 1 हजार 102 नए कोरोना मरीज, 14 लोगों की मौत

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 31826
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11179
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट 8837
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16168
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 13847
टोटल एचडीयू बेड 1615
खाली एचडीयू बेड 1030
टोटल आईसीयू बेड 2817
खाली आईसीयू बेड 1502
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1088
खाली वेंटिलेटर 539
टोटल बेड अवेलेबल 25263

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 1994 77 1917
ऑक्सीजन बेड 3186 309 2877
एचडीयू बेड 527 39 488
आईसीयू बेड 783 117 666
वेंटिलेटर बेड 456 113 343

ABOUT THE AUTHOR

...view details