छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में ICU के 623 बेड खाली - information related to corona cases in chhattisgarh

प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने बेड की उपलब्धता बताने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com पर आंकड़े डालना शुरू किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.

informations-of-beds-in-chhattisgarh-hopsitals-on-30-may
छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड

By

Published : May 30, 2021, 10:21 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32,759 बेड हैं.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32648
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 12397
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट 8155
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16614
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 13487
टोटल एचडीयू बेड 2667
खाली एचडीयू बेड 932
टोटल आईसीयू बेड 2920
खाली आईसीयू बेड 1370
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 109
खाली वेंटिलेटर 365
टोटल बेड अवेलेबल 23998

chhattisgarh covid-19 tracker : छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की रफ्तार घटी, शनिवार को 2437 केस मिले


रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 2073 227 1846
ऑक्सीजन बेड 3209 527 2682
एचडीयू बेड 552 80 472
आईसीयू बेड 808 185 623
वेंटिलेटर बेड 459 226 233

ABOUT THE AUTHOR

...view details