छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर हॉस्पिटल में 670 ICU बेड खाली - information related to corona cases in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना से रिकवरी दर 95 प्रतिशत हो गई है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने बेड की उपलब्धता बताने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com पर आंकड़े डालना शुरू किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.

informations-of-beds-in-chhattisgarh-hopsitals-on-3-june
छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड की जानकारी

By

Published : Jun 3, 2021, 11:48 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इतने 24814खाली बेड अवलेबल है.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32466
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11319
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट 8942
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16592
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 13899
टोटल एचडीयू बेड 1634
खाली एचडीयू बेड 970
टोटल आईसीयू बेड 2866
खाली आईसीयू बेड 1398
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1093
खाली वेंटिलेटर 416
टोटल बेड अवेलेबल 24814

छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मिले 1792 नए कोरोना मरीज, 40 की मौत

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 1994 94 1900
ऑक्सीजन बेड 3216 445 2771
एचडीयू बेड 552 48 504
आईसीयू बेड 802 132 670
वेंटिलेटर बेड 465 162 303

ABOUT THE AUTHOR

...view details