छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में ICU के 627 बेड खाली - information related to corona cases in chhattisgarh

प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने बेड की उपलब्धता बताने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com पर आंकड़े डालना शुरू किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.

informations-of-beds-in-chhattisgarh-hopsitals-on-28-may
छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड

By

Published : May 28, 2021, 10:37 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32676 बेड हैं.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32676
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11383
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट 7840
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16606
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 13275
टोटल एचडीयू बेड 1668
खाली एचडीयू बेड 882
टोटल आईसीयू बेड 2966
खाली आईसीयू बेड 1280
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1094
खाली वेंटिलेटर 347
टोटल बेड अवेलेबल 23332

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को मिले 2,824 नए कोरोना मरीज, 69 की मौत

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 2083 235 1848
ऑक्सीजन बेड 3214 515 2699
एचडीयू बेड 567 85 482
आईसीयू बेड 828 191 627
वेंटिलेटर बेड 469 255 215

ABOUT THE AUTHOR

...view details