छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में ICU के 621 बेड खाली - information related to corona cases in chhattisgarh

प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है. अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ सरकार ने बेड की उपलब्धता बताने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com पर आंकड़े डालना शुरू किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.

informations-of-beds-in-chhattisgarh-hopsitals-on-27-may
छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड

By

Published : May 27, 2021, 10:24 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के कम होती संख्या के कारण प्रदेश के अस्पतालों में अब बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32681 बेड हैं.

छत्तीसगढ़ में बुधवार को मिले 2,829 नए कोरोना मरीज, 56 की मौत

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32681
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11384
खाली बेड विदा O2 सपोर्ट 7791
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16613
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 13262
टोटल एचडीयू बेड 1665
खाली एचडीयू बेड 877
टोटल आईसीयू बेड 2964
खाली आईसीयू बेड 1232
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1085
खाली वेंटिलेटर 315
टोटल बेड अवेलेबल 23117

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 2088 260 1828
ऑक्सीजन बेड 3229 576 2653
एचडीयू बेड 567 88 479
आईसीयू बेड 833 212 621
वेंटिलेटर बेड 474 284 190

ABOUT THE AUTHOR

...view details