छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में ICU के 577 बेड खाली - beds in raipur hospitals

प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है, लेकिन मरीजों को लगातार अस्पतालों में बेड ना मिलने की खबर सामने आती है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता बताने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com पर आंकड़े डालना शुरू किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.

informations-of-beds-in-chhattisgarh-hopsitals-on-24-may
छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड

By

Published : May 24, 2021, 3:47 PM IST

रायपुर: प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है, वहीं अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32,532 बेड हैं.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32869
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11499
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 7522
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16675
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 12932
टोटल एचडीयू बेड 1653
खाली एचडीयू बेड 799
टोटल आईसीयू बेड 2989
खाली आईसीयू बेड 1094
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1091
खाली वेंटिलेटर 299
टोटल बेड अवेलेबल 22400


एंबुलेंस चालक ने मांगे 35 हजार तो परिजन कार में सीट बेल्ट से बांधकर ले गए शव



रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 2019 226 1793
ऑक्सीजन बेड 3257 684 2573
एचडीयू बेड 564 106 458
आईसीयू बेड 855 278 577
वेंटिलेटर बेड 491 299 192

ABOUT THE AUTHOR

...view details