छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में ICU के 533 बेड खाली - information related to corona cases in chhattisgarh

प्रदेश में कोरोना मामलों में कमी देखी जा रही है, लेकिन मरीजों को लगातार अस्पतालों में बेड ना मिलने की खबर सामने आती है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता बताने के लिए http://www.cgcovidjansahayta.com पर आंकड़े डालना शुरू किया है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है.

informations-of-beds-in-chhattisgarh-hopsitals-on-21-may
छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड की जानकारी

By

Published : May 21, 2021, 11:39 AM IST

रायपुर: प्रदेश में एक तरफ जहां कोरोना का कहर जारी है, वहीं अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ में फिलहाल बेड की कमी नहीं है. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.comसाइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है.

स्वास्थ विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी हॉस्पिटल, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में 32,532 बेड हैं.

साइट के अनुसार बेड का डाटा-

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32532
नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट 11390
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 6797
नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट 16495
खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट 12170
टोटल एचडीयू बेड 1627
खाली एचडीयू बेड 727
टोटल आईसीयू बेड 2982
खाली आईसीयू बेड 976
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1081
खाली वेंटिलेटर 268
टोटल बेड अवेलेबल 20723

रायपुर में कितने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 2034 243 1791
ऑक्सीजन बेड 3317 816 2501
एचडीयू बेड 560 133 427
आईसीयू बेड 858 325 533
वेंटिलेटर बेड 491 339 152

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 66,542 सैंपल में 5212 मिले कोरोना संक्रमित, 113 की मौत

गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के आंकड़े

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 5,212 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई हैं. 113 लोगों की मौत कोरोना से हुई. 9,501 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज/रिकवर हुए हैं. पिछले 2 दिनों से प्रदेश में सबसे ज्यादा मौतें रायगढ़ में ही हो रही है.

रायगढ़ में पिछले 6 दिनों के कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों पर नजर

तारीख कोरोना संक्रमण मौतें
20 मई 392 15
19 मई 441 17
18 मई 417 7
17 मई 499 12
16 मई 341 16
15 मई 617 14

ABOUT THE AUTHOR

...view details