छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सपोर्ट के साथ 5,666 बेड खाली - Empty Bed With Oxygen Support in chhattisgarh

कोरोना मरीजों को अस्पताल में बेड की स्थिति जानने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा.स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट www.cgcovidjansahayta.com पर कोविड-19 अस्पतालों में खाली बिस्तरों की रियल टाइम स्थिति का पता चल जाएगा.

bed in chhattisgarh hospital
छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल में बेड

By

Published : May 13, 2021, 3:12 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना अस्पतालों में खाली और भरे बेड की जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है. ताकि लोगों को मरीजों के लिए बेड के लिए भटकना ना पडे़. स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट www.cgcovidjansahayta.com पर रियल टाइम की जानकारी मिल रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर मिलाकर कुल 32,149 बेड हैं. जिसमें 645 आईसीयू बेड खाली हैं. 5,666 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड खाली हैं.

बलौदाबाजार में चार दिनों में 50 से ज्यादा मरीजों की कोरोना से मौत

टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड 32,149
नंबर ऑफ बेड विथ ऑक्सीजन सपोर्ट 11,389
खाली बेड विथ ऑक्सीजन सपोर्ट 5,666
नंबर ऑफ बेड विदाउट ऑक्सीजन सपोर्ट 16,066
खाली बेड विदाउट ऑक्सीजन सपोर्ट 10,653
टोटल एचडीयू बेड 1,653
खाली एचडीयू बेड 560
टोटल आईसीयू बेड 2,988
खाली आईसीयू बेड 645
टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर 1,071
खाली वेंटिलेटर 17,577
टोटल बेड अवेलेबल 17,577

छत्तीसगढ़ के 14 नगर निगम में 24 घंटे रैपिड एंटिजन टेस्टिंग की सुविधा 13 मई से होगी शुरू

रायपुर में इतने बेड खाली

बेड टोटल फुल खाली
नॉर्मल बेड 2,066 365 1,701
ऑक्सीजन बेड 3,453 1,161 2,292
एचडीयू बेड 591 232 359
आईसीयू बेड 871 493 378
वेंटिलेटर बेड 500 417 83

ABOUT THE AUTHOR

...view details