रायपुर : राजधानी रायपुर के माना थाने अंतर्गत माना कैंप के पास बम मिलने की सूचना से लोगों में दहशत फैल गई. सूचना पर पुलिस और बीडीएस की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. टीम जब बम को डिफ्यूज करने पहुंची तो पता चला कि पूरा यह मात्र अफवाह थी.
यह किसी तरह का कोई बम नहीं था. शरारती तत्वों द्वारा माना कैंप 18 ब्लॉक के पास 3 पैकेट में सड़ा हुआ गांजा और एक पैकेट में पटाखे का बारूद रस्सी से बांधकर इलेक्ट्रिक वायर लगा कर छोड़ दिया था. इसकी सूचना पुलिस और बीडीएस टीम को दोपहर 1:15 बजे मिली.