रायपुर: महाशिवरात्रि के दिन सुबह से ही रायपुर के शिवमंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है. शहर के महादेव घाट स्थिति हटकेश्वरनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ है. खारुन नदी के तट पर स्थित महादेव मंदिर सबकी मनोकामना पूर्ण करता है.जिसके चलते यहां देशभर के अलावा विदेशों से भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.
महाशिवरात्रि पर हटकेश्वरनाथ मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, दूर-दूर से पहुंचे श्रद्धालु
महाशिवरात्रि में राजधानी रायपुर के हटकेश्वरनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. ऐसी मान्यता है कि खारुन नदी के तट पर स्थित महादेव मंदिर में पूजा अर्चना से हर मनोकामना पूरी होती है.
हटकेश्वरनाथ मंदिर
मान्यता है कि हटकेश्वरनाथ (महादेव मंदिर )तकरीबन 600 साल पुराना है. इस शिवलिंग के दर्शन मात्र से भक्तों की हर इच्छा पूरी हो जाती है. बताया जाता है कि भगवान श्रीराम वनवास के दौरान जब छत्तीसगढ़ के इस इलाके से गुजर रहे थे, तब इस शिवलिंग की स्थापना लक्ष्मणजी के हाथों हुई थी. ये भी मान्यता है कि स्थापना के लिए हनुमानजी अपने कंधे पर शिवजी को लेकर निकले थे.