इंदौर/रायपुर:लसूडिया थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 114 के कंचन विहार में रहने वाली इंटीरियर डिजाइनर करुणा शर्मा ने मंगलवार देर रात अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया. वहीं मृतक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया. मोबाइल की की डिटेल निकाली जा रही है. महिला का पति भिलाई में था. पुलिस उससे भी संपर्क कर रही है. Allegation on three people suicide note
परेशान करने वाले तीन लोगों की तलाश :युवती को परेशान करने वाले उसकी पड़ोसी दो महिलाओं सहित तीन लोगों की तलाश पुलिस कर रही है. थाना प्रभारी संतोष दूधी के मुताबिक कर्ज से परेशान होकर फांसी लगाने वाली इंटीरियर डिजाइनर करुणा के बारे में पता चला है कि वह पहले फंड चलाती थी. इसमें उसे काफी नुकसान हुआ था. 4 पेज के सुसाइड नोट में उसने बिल्डर हेमंत अत्रीवाल की पत्नी प्रतिभा के अलावा मोना और आदित्य अग्रवाल का जिक्र किया है, जो उसे काफी परेशान करते थे.Interior designer hanged himself