रायपुरःदेश की पहली महिला प्रधानमंत्री (First female prime minister) जिसने इतिहास (History) रचा, वो थी इंदिरा गांधी(Indira gandhi) . इंदिरा का जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ. कहते हैं कि उनके अंदर राजनीति दूरदर्शिता (Political foresight) गजब की थी. महज 11 साल की उम्र में उन्होंने ब्रिटिश शासन (British rule) का विरोध करने के लिए बच्चों की वानर सेना बनाई. 1938 में वह औपचारिक तौर पर इंडियन नेशनल कांग्रेस (Indian National Congress) में शामिल हुईं और 1947 से 1964 तक अपने पिता जवाहर लाल नेहरू (Father Jawahar Lal Nehru) के साथ उन्होंने काम करना शुरू कर दिया.
राजनीति के अलौकिक गुण थे
कहा तो ये भी जाता है कि इंदिरा उस वक्त प्रधानमंत्री नेहरू (Prime Minister Jawahar Lal Nehru )की निजी सचिव (Personal secretary) की तरह काम करती थीं, हालांकि इसका कोई आधिकारिक ब्यौरा नहीं मिलता. दरअसल, इंदिरा गांधी को राजनीति के गुर विरासत में मिला था. वो सियासी उतार-चढ़ाव को बखूबी समझती थीं. यही वजह है कि पिता की मृत्यु के बाद कांग्रेस पार्टी में इंदिरा का ग्राफ अचानक काफी ऊपर पहुंचा और लोग उनमें पार्टी एवं देश का नेता देखने लगे. वह सबसे पहले लाल बहादुर शास्त्री के मंत्रिमंडल में सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनीं. वहीं, शास्त्री जी के निधन के बाद 1966 में वह देश के सबसे शक्तिशाली पद प्रधानमंत्री पर आसीन हुईं.
पीएम मोदी भाजपा नेताओं को देंगे 'गुरुमंत्र', भाजपा आज से करेगी चुनावी 'शंखनाद'