छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

आईएमए में 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड, 325 युवा कैडेट भारतीय सेना का बनेंगे हिस्सा

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस बार उत्तराखंड से 24 अधिकारी सेना को मिलने जा रहे हैं. देश को सबसे ज्यादा अधिकारी उत्तर प्रदेश देने जा रहा है.

indian-military-academy-organizes-commandant-parade-on-12-december-at-uttarakhand
IMA परेड

By

Published : Dec 11, 2020, 10:53 PM IST

देहरादूनःभारतीय सैन्य अकादमी में एक बार फिर वही गौरवमयी पल आने वाला है, जिसका जैंटलमैन कैडेट्स को इंतजार रहता है. देश को इस बार 325 सैन्य अधिकारी मिलने जा रहे हैं. पासिंग आउट परेड में कुल 395 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल होंगे, जिसमें 70 कैडेट्स विदेश के हैं. भारतीय थल सेना के उप प्रमुख एसके सैनी पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे. इस बार पीओपी में कैडेटों के दो परिजन ही शामिल हो पाएंगे. परेड के बाद होने वाले पीपिंग सेरेमनी में माता-पिता ही कैडेट्स के कंधों पर लगी रैंक से कवर हटाएंगे.

आईएमए में 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड

भारतीय सैन्य अकादमी अब तक 62,956 सैन्य अधिकारी देश को दे चुका है. इसमें मौजूदा पासिंग आउट परेड में शामिल 325 जेंटलमैन कैडेट्स भी शामिल है. अब तक 2572 विदेशी कैडेट्स अकादमी से प्रशिक्षण ले चुके हैं. इस संख्या में मौजूदा 70 जेंटलमैन कैडेट्स भी शामिल है. इस बार के पासिंग आउट परेड में गोवा, सिक्किम, पांडिचेरी, नागालैंड, मेघालय, अंडमान निकोबार, त्रिपुरा, लद्दाख के एक भी कैडेट्स नहीं होंगे.

आईएमए में 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड

विदेशी कैडेट्स में इस बार अफगानिस्तान के 41, भूटान के 17, मालदीव, मॉरिशस, म्यांमार और श्रीलंका के 1-1 जेंटलमैन कैडेट्स शामिल हैं. वहीं, वियतनाम के तीन, तजाकिस्तान के 3 और नेपाल के दो जेंटलमैन कैडेट्स पासिंग आउट परेड का हिस्सा होंगे.

आईएमए में 12 दिसंबर को पासिंग आउट परेड

पढ़ेंः सेना का 'पावर हाउस' है IMA देहरादून, 88 साल में दिए 62 हजार अफसर

भारतीय जेंटलमैन कैडेट्स की बात करें तो राज्यों के लिहाज से सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश से 50 जेंटलमैन कैडेट्स पासआउट हो रहे हैं और उत्तराखंड से 24 जेंटलमैन कैडेट्स. जबकि इसी तरह पश्चिम बंगाल से छह, तेलंगाना से तीन, तमिलनाडु से छह, राजस्थान से 18, पंजाब से 15, उड़ीसा से 4, मिजोरम से दो, मणिपुर से तीन, महाराष्ट्र से 18, मध्य प्रदेश से 12, भारतीय मूल निवास प्रमाण पत्र वाले नेपाल निवासी चार जेंटलमैन शामिल हैं.

वहीं, केरल से 15, कर्नाटक से 5, झारखंड से 6, जम्मू कश्मीर से 11, हिमाचल प्रदेश से 10, हरियाणा से 45, गुजरात से 4, दिल्ली से 13, छत्तीसगढ़ से दो, चंडीगढ़ से 4, बिहार से 32, असम से 6, अरुणाचल प्रदेश से एक और आंध्र प्रदेश से 6 जेंटलमैन कैडेट्स इस बार पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details