छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज, देशद्रोह के तहत FIR दर्ज करने की मांग - बाबा रामदेव न्यूज

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. एसोसिएशन के सदस्यों ने बाबा रामदेव पर आईटी एक्ट, देशद्रोह और महामारी एक्ट की धारा के तहत FIR दर्ज करने की मांग की है.

complaint against Baba Ramdev at raipur
बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज

By

Published : May 26, 2021, 7:47 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पतंजलि योग पीठ के प्रमुख बाबा रामदेव पर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि एक वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बावजूद पूरे देश में 10,000 डॉक्टराें की मृत्य हाे गई. इससे पहले बाबा रामदेव ने सोमवार को एलोपैथ को लेकर सवाल उठाए थे.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सलाहकार राकेश गुप्ता ने बताया कि बाबा रामदेव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के बारे में भ्रामक जानकारी दी है. जिसकी वजह से डॉक्टरों का हौसला पस्त हुआ है. उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी बोली है जो भारत शासन की गाइडलाइन, आईसीएमआर और WHO के गाइडलाइन के खिलाफ है.

IMA ने PM काे लिखा पत्र, बाबा रामदेव के खिलाफ हो देशद्रोह के तहत कार्रवाई

देशद्रोह, आईटी एक्ट और महामारी एक्ट के तहत FIR दर्ज करने की मांग

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने सिविल लाइन थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन नेशनल बॉडी के निर्देश पर पूरे देश में FIR की जाएगी. बाबा रामदेव ने जो बातें कही हैं उसका सही प्रकार से खंडन नहीं हुआ है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन चाहता है कि भारत शासन उनके इस बयान को संज्ञान में लेकर उनके खिलाफ अलग-अलग धाराओं में अपराध दर्ज करे. आईटी एक्ट की धारा, देशद्रोह की धारा और महामारी एक्ट की धारा के तहत FIR दर्ज की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details