रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने रायपुर के सिविल लाइन थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने पतंजलि योग पीठ के प्रमुख बाबा रामदेव पर कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि एक वीडियो में उन्होंने दावा किया था कि वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बावजूद पूरे देश में 10,000 डॉक्टराें की मृत्य हाे गई. इससे पहले बाबा रामदेव ने सोमवार को एलोपैथ को लेकर सवाल उठाए थे.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सलाहकार राकेश गुप्ता ने बताया कि बाबा रामदेव ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के बारे में भ्रामक जानकारी दी है. जिसकी वजह से डॉक्टरों का हौसला पस्त हुआ है. उन्होंने कुछ ऐसी बातें भी बोली है जो भारत शासन की गाइडलाइन, आईसीएमआर और WHO के गाइडलाइन के खिलाफ है.