रायपुर: 26 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है. आज ही के दिन हमारे देश ने अंग्रेजों की गुलामी से आजाद होकर अपना संविधान बनाया था. भारतीय संविधान दिवस के मौके पर मंगलवार को राजधानी रायपुर के अंबेडकर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प माला अर्पण कर उन्हें नमन किया गया.
रायपुर: संविधान दिवस के मौके पर भीमराव अंबेडकर को किया गया याद - रायपुर डेली न्यूज
भारतीय संविधान दिवस के मौके पर रायपुर के अंबेडकर चौक पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एससी, एसटी और ओबीसी के साथ-साथ वकील और शहर की महिलाएं शामिल हुई.
रायपुर में मनाया गया भारतीय संविधान दिवस
राम कृष्ण जंगेडे ने बताया गया कि एससी, एसटी और ओबीसी भारतीय संयुक्त मोर्चा की तरफ से 2008 से हर साल रायपुर में भारतीय संविधान दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम में एससी, एसटी और ओबीसी के साथ-साथ एडवोकेट और शहर की महिलाएं शामिल हुईं
बता दें कि आज ही के दिन सन् 1949 में भीमराव अंबेडकर ने 2 साल 11 महीने 18 दिन की कड़ी मेहनत के बाद भारत का संविधान बनाया था.