रायपुर:भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग ऑर्डर में कौन से बल्लेबाज को किस स्थान पर रखा जाये, यह हमेशा से भारतीय फैंस के बीच चर्चा का विषय रहा है. समय समय पर पूर्व खिलाड़ियों से लेकर कोच, वर्तमान खिलाड़ी, क्रिकेट एक्सपर्ट, कमेंट्रेटर्स और फैंस इंडियन टीम के प्लेइंग इलेवन को लेकर अपनी अपनी राय देते रहते हैं. इसी बीच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि नंबर तीन पर दीपक हुड्डा को मौका दिया जाना चाहिए.
दिनेश कार्तिक ने क्या कहा? : दिनेश कार्तिक ने कहा कि "दीपक हुड्डा को पहले भेजकर उनका फायदा भारतीय टीम को उठाना चाहिए. दीपक हुड्डा, टी20 में नंबर 3 पर प्रभावी खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. उन्हें बैटिंग करने के लिए ऊपर भेजा जाना चाहिए. उसने IPL में नंबर तीन और चार पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. उसे फिनिशर के तौर पर आजमाया जा सकता है, लेकिन वह टॉप ऑर्डर में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है."
जितेश शर्मा को लेकर दिनेश ने क्या कहा: दिनेश कार्तिक ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि "नंबर 6 पर जितेश शर्मा को मौका दिया जाना चाहिए. वह विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर प्लेयर है. जितेश शर्मा ने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपने दम पर पंजाब किंग्स को कई मैच जिताए हैं."