रायपुर: ईटीवी भारत की टीम ने वीआईपी रोड के क्रिकेट एकेडेमी पहुंचकर वहां के स्टूडेंट्स से बातचीत की. स्टूडेंट ने बताया कि "पहली बार रायपुर के स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है. यह बेहद खुशी की बात है."
दर्शको को आएगा बेहद मजा:क्रिकेट प्रेमियों ने बताया कि "पहली बार भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला हो रहा है. ऐसे में स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शक आने वाले हैं. इंडिया की टीम से खिलाड़ी अच्छा खेल रहे है. वहीं न्यूजीलैंड की टीम भी बहुत अच्छा खेल रही है. इस मैच में बहुत मजा आने वाला है."
टिकट को लेकर नारजगी:कुछ क्रिकेट प्रेमियों में टिकट ना मिलने की नाराजगी भी दिखी. उन्होंने बताया कि "इंडिया और न्यूजीलैंड का पहली बार मैच हो रहा है. मैं स्टेडियम में जाकर मैच देखना चाहते हुं. लेकिन टिकट ही नहीं मिल रही है. ऐसे में मुझे काफी परेशानी हो रही है. रायपुर शहर में भी मैच होने के बाद घर में देखना पड़ेगा."
इंडिया टीम ही जीतेगी:एकेडमी के स्टूडेंट्स ने बताया कि "रायपुर शहर में होने वाला मैच बहुत ही अच्छा होगा. रायपुर शहर इंडिया के लिए बहुत अच्छा होने वाला है. हमें पूरा पूरा भरोसा है कि रायपुर में इंडिया की मैच जीतेगी."
IND vs NZ 2023 ODI और T20 का शेड्यूल:बुधवार को हैदराबाद में पहले मैच के बाद दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा, 24 जनवरी को तीसरा वनडे इंदौर में दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. इसी तरह पहला टी 20 27 जनवरी को रांची में शाम 7:00 बजे से, दूसरा टी20 29 जनवरी को लखनऊ में शाम 7:00 बजे से, तीसरा टी20 01 फरवरी को अहमदाबाद में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.