रायपुर:छत्तीसगढ़ में पहली बार 21 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है. India vs New Zealand match in Raipur इसी बीच छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर टिकटों की बिक्री की तारीख का ऐलान कर दिया है. shaheed veer narayansingh cricket stadium ऐसे में ईटीवी भारत ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ अध्यक्ष जुबिन शाह से खास बातचीत की.
सवाल: पहली बार रायपुर में अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच होने जा रहा है, किस तरह की तैयारियां हैं ?
जवाब: पहली बार हमारे यहां इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है, लेकिन हमारे पास मैच होस्ट करने का प्रीवियस पास्ट एक्सपीरियंस है. क्योंकि हमने आईपीएल मैच होस्ट किया है. उसके बाद चैंपियन ट्रॉफी भी होस्ट कर चुके हैं. ऐसे में पास्ट एक्सपीरियंस हमारे पास है. मैच स्टेज करने में बीसीसीआई (BCCI) की कुछ गाइडलाइंस होती है. वैसे हम लोग गाइडलाइंस को लेकर पूरी तरह से प्रिपेयर्ड हैं. ऑलरेडी हमने सारी तैयारियां कर ली है. इसे हम सफलतापूर्वक होस्ट करेंगे.
सवाल: टिकट को लेकर क्या तैयारियां है, क्या स्टूडेंट के लिए कुछ खास छूट है?
जवाब: सबसे पहले टिकट 11 तारीख को पेटीएम में 4 बजे ऑनलाइन अवेलेबल हो जाएगी. मिनिमम टिकट का प्राइस हमने 500 रुपये रखा है. वहीं स्कूल और कॉलेज के स्टूडेंट के लिए 300 में अवेलेबल रहेंगे. 500 से लेकर 1000, 1250, 1500 और सिल्वर, गोल्ड और प्लैटिनम है. उसका लगभग 5000, 7000 और कॉर्पोरेट बॉक्स का 10,000 रुपए निर्धारित किया गया है.
यह भी पढ़ें:
सवाल: यदि किसी स्टूडेंट को टिकट चाहिए, तो वह कैसे संपर्क करेगा?