ETV Bharat Chhattisgarh

छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने CM बघेल को सराहा - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थाई प्रतिनिधि ने छत्तीसगढ़ में किए जा रहे कार्यों की सराहना की है. साथ ही उन्होंने सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है.

India representative in United Nations Syed Akbaruddin praised CM
सैयद अकबरुद्दीन ने की सीएम भूपेश की सराहना
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 2:51 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सतत विकास लक्ष्य के आयामों के क्रियान्वयन और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किए जा रहे प्रयासों को अमेरिका में सराहना मिल रही है.

संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने ट्वीट कर लिखा है कि 'छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र संघ के दौरे में छत्तीसगढ़ में अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए बहुआयामी प्रयास के साथ ही सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए क्रियान्वित किए जा रहे प्रयासों को साझा किया है. इसके लिए हम उनके आभारी हैं.'

संयुक्त राष्ट्र संघ का किया भ्रमण

बता दें कि सीएम भूपेश बघेल और छत्तीसगढ़ के अधिकारियों की टीम दस दिन के अमेरिका प्रवास पर है. इस दौरे के दौरान सीएम ने भारतीय अमेरिकी निवेशकों से बोस्टन, सेन फ्रांस्सिको और न्यूयार्क में चर्चा की. उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ में किए जा रहे नवाचार और विभिन्न प्रयासों पर व्याख्यान भी दिया. इसके साथ ही सीएम ने दुनिया के सबसे बड़ी डाटा कंपनी ईक्वीनिक्स और संयुक्त राष्ट्र संघ के मुख्यालय सहित अनेक स्थानों का भ्रमण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details