छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

India New Zealand team reached Raipur: भारत न्यूजीलैंड की टीम पहुंची रायपुर, 21 को होगा मैच - होटल कोर्टयार्ड मैरियट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे क्रिकेट मैच 21 जनवरी को खेला जाना है. इस एकदिवसीय मैच के लिए भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के खिलाड़ी रायपुर पहुंच गए हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल समेत भारत की पूरी टीम और न्यूजीलैंड के टॉम लेथन, माइकल ब्रेसवेल समेत पूरी टीम रायपुर पहुंच गई है.

India New Zealand team reached Raipu
रायपुर पहुंची भारत न्यूजीलैंड की टीम

By

Published : Jan 19, 2023, 9:49 PM IST

भारत न्यूजीलैंड की टीम रायपुर एयरपोर्ट पहुंची

रायपुर:भारत और न्यूजीलैंड दोनों टीमों के खिलाड़ी रायपुर पहुंच गई हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल समेत भारत की पूरी टीम और न्यूजीलैंड के टॉम लेथन, माइकल ब्रेसवेल समेत पूरी टीम रायपुर पहुंच गई है. नवा रायपुर स्थित एयरपोर्ट पर राजधानीवासियों ने जोरदार स्वागत किया है. इसके बाद दोनों टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से दो बसों के माध्यम से होटल कोर्टयार्ड मैरियट पहुंचाया गया.

राजकीय गमछे से किया स्वागत:भारत और न्यूजीलैंड की दोनों टीमों का होटल पहुंचते ही छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे से स्वागत किया गया. खिलाड़ियों ने भी छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को देर तक अपने कंधे पर लगाए रखा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, गेंदबाज मोहम्मद सिराज, तेज गेंदबाज उमरान मलिक समेत कई खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के राजकीय गमछे को धारण किया.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी का भी हुआ जोरदार स्वागत: वहीं न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी राजकीय गमछे को पहनकर काफी उत्साहित दिखे. इन खिलाड़ियों को संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने गमछा पहना कर स्वागत किया है.

यह भी पढ़ें:India New Zealand match in Raipur: रायपुर में भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले गुंडे बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान

एयरपोर्ट के बाहर फैंस की भीड़:भारत-न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के रायपुर पहुंचने पर बड़ी संख्या में फैंस एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट के बाहर जमकर भारतीय टीम के समर्थन में नारे लगाए गए. विराट कोहली के फैंस ने तो कोहली और अनुष्का की फोटो लेकर पहुंचा था. इस दौरान खिलाड़ियों के लिए फैंस हूटिंग करते हुए नजर भी आए. फैंस में रोमांच इतना रहा कि कोई रोहित तो कोई कोहली का नाम लेकर चिल्ला रहे थे.

खिलाड़ियों के लिए अलग मार्ग:भारतीय टीम और न्यूजीलैंड की टीम को होटल कोर्टयार्ड मैरियट स्टेडियम तक ले जाने के लिए पुलिस ने तगड़ी व्यवस्था कर रखी थी. वहीं स्टेडियम ले जाने के लिए भी पुलिस ने इस तरह का रोडमैप तैयार किया था. उन्हें होटल कोर्टयार्ड मैरियट से नवा रायपुर प्रवेश मार्ग सेरीखेड़ी ओवरब्रिज होते हुए स्टेडियम टर्निंग से छोटा गोल चौक कयाबांदा ट्रेनिंग से कोटरा भांठा चौक होते हुए सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम ले जाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details