छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

India New Zealand match in Raipur: रायपुर में भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले गुंडे बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान - छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ

भारत न्यूजीलैंड मैच 21 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में है. मैच से पहले पुलिस ने गुंडे बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया है. पुलिस ने करीब 160 गुंडा बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी बदमाशों का जुलूस भी निकाला है.

India New Zealand match in Raipur
मैच से पहले गुंडे बदमाशों के खिलाफ एक्शन

By

Published : Jan 19, 2023, 3:17 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 3:37 PM IST

रायपुर: भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले रायपुर पुलिस ने गुंडे बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया है. ताजनगर, मठपुरैना, बोरिया खुर्द, संतोषी नगर, डीडी नगर, ईरानी डेरा पर दबिश दी गई है. अलग अलग धाराओं के तहत 160 गुंडा बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बदमाशों का जुलूस निकाला:भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले रायपुर पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट हो गई है. रायपुर पुलिस ने दिलीप मिश्रा, मुकेश बनिया, लेडी डॉन मुस्कान रात्रें और मेंहदी हसन समेत कई नामचीन गुंडे बदमाश को गिरफ्तार किया है. सभी बदमाशों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला है.

21 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड मैच:हैदराबाद में 18 जनवरी को खेले गए पहले वन डे मैच में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की है. जिसके बाद भारत न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम गुरुवार 19 जनवरी की शाम 4:35 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेगी. दोनों टीमें एयरपोर्ट से सीधे होटल कोर्टयार्ड मैरियट पहुंचेंगी. जिसके बाद टीम का प्रैक्टिस शेड्यूल 20 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रहेगा. अगले दिन 21 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरा डे नाइट वनडे मैच खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:Shubman Gill : गिल ने रोहित शर्मा और ईशान किशन से इंटरव्यू में खोले कई राज


लेजर शो का भी होगा रोमांच:21 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक डे नाइट वनडे मैच खेला जाएगा. जिसके बाद स्टेडियम में दर्शकों के लिए विशेष लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी राजेश दवे ने बताया कि "पहली बार इस प्रकार का शो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद होगा. इसका आनंद स्टेडियम में पहुंचे दर्शक उठा सकेंगे."

IND vs NZ 2023 ODI और T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का शेड्यूल: सीरीज का पहला वनडेबुधवार को हैदराबाद में खेला गया, जिसमें भारत ने जीत हासिल कर बनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. जिसके बाद 24 जनवरी को तीसरा वनडे इंदौर में दोपहर 1:30 बजे से खेला जायेगा. इसी तरह पहला टी20 मैच 27 जनवरी को रांची में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा. दूसरा टी20 मैच 29 जनवरी को लखनऊ में शाम 7:00 बजे से और तीसरा टी20 मैच 01 फरवरी को अहमदाबाद में शाम 7:00 बजे से खेला जाएगा.

Last Updated : Jan 19, 2023, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details