रायपुर: भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले रायपुर पुलिस ने गुंडे बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया है. ताजनगर, मठपुरैना, बोरिया खुर्द, संतोषी नगर, डीडी नगर, ईरानी डेरा पर दबिश दी गई है. अलग अलग धाराओं के तहत 160 गुंडा बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
बदमाशों का जुलूस निकाला:भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले रायपुर पुलिस सुरक्षा को लेकर पूरी तरह अलर्ट हो गई है. रायपुर पुलिस ने दिलीप मिश्रा, मुकेश बनिया, लेडी डॉन मुस्कान रात्रें और मेंहदी हसन समेत कई नामचीन गुंडे बदमाश को गिरफ्तार किया है. सभी बदमाशों का पुलिस ने जुलूस भी निकाला है.
21 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड मैच:हैदराबाद में 18 जनवरी को खेले गए पहले वन डे मैच में भारत ने बड़ी जीत दर्ज की है. जिसके बाद भारत न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम गुरुवार 19 जनवरी की शाम 4:35 बजे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचेगी. दोनों टीमें एयरपोर्ट से सीधे होटल कोर्टयार्ड मैरियट पहुंचेंगी. जिसके बाद टीम का प्रैक्टिस शेड्यूल 20 जनवरी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रहेगा. अगले दिन 21 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरा डे नाइट वनडे मैच खेला जाएगा.