रायपुर: ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए. इंडिया लीजेंड्स ने नमन ओझा नाबाद 90 और फिर इरफान पठान की धमाकेदार पारी की बदौलत 4 गेंद रहते 5 विकेट से मैच जीत लिया. भारत की ओर से नमन ओझा ने सबसे ज्यादा 90 रन बनाए. नमन ने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 5 छक्के लगाए.
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का पहला सेमीफाइल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला गया. ये मैच बुधवार (28 सितंबर) से शुरू हुआ था, लेकिन बारिश के कारण इस मैच को बीच में रोकना पड़ा और अंपायर्स ने निर्णय लिया कि अब यह रिजर्व डे यानी 29 सितंबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने बुधवार के अपने स्कोर 136/5 से आगे खेलते हुए गुरुवार को बिना विकेट खोए तीन ओवर में 45 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन डंक ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए.