रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में शनिवार को इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में सचिन और युवी की तूफानी पारी की बदौलत इंडिया लीजेंड ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड को 56 रनों से हराया. इंडिया लीजेंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 148 रन ही बना सकी. इंडिया लीजेंड की तरफ से यूसुफ पठान ने 3 विकेट, युवराज सिंह ने 2 विकेट, प्रज्ञान ओझा और विनय कुमार ने 1-1 विकेट लिए.
सचिन ने 37 गेंदों में 60 रन बनाए
सहवाग के जल्द आउट होने के बाद पहले सचिन ने तेजी रन बनाते हुए टीम इंडिया को एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ा दिया. सचिन ने 37 गेंदों में 60 रन बनाए, इसमें 9 चौके और एक सिक्सर लगाया.
युवी ने दिखाए अपने आक्रामक तेवर
युवराज सिंह ने अपने पुराने दिनों की याद दिलाते हुए अपने आक्रमक अंदाज से पूरे रायपुर को झूमने पर मजबूर कर दिया. युवी के बल्ले से दनदनाते हुए 6 छक्के और 2 चौके निकले उन्होंने महज 22 गेंदों में 52 रन की पारी खेली. इंडिया लीजेंड्स ने 204 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है. मैच देखने अन्य दिनों के मुकाबले कई गुना ज्यादा दर्शक स्टेडियम पहुंचे. राज्यपाल अनुसुइया उइके भी स्टेडियम में पहुंचीं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया.
टीम इंडिया का स्कोर