छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: वेस्टइंडीज लीजेंड को हराकर फाइनल में इंडिया लीजेंड - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हराकर फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है.

INDIA LEGEND DEFEATED WEST INDIES LEGEND
फाइनल में इंडिया लीजेंड

By

Published : Mar 17, 2021, 11:59 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 12:49 AM IST

रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इंडिया लीजेंड्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. आखिरी ओवर तक चले मैच में इंडिया लीजेंड ने वेस्टइंडीज लीजेंड को 12 रन से हराया है. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे. पहले बैटिंग करते हुए इंडिया लीजेंड ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 219 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था.

वेस्टइंडीज लीजेंड को हराकर फाइनल में इंडिया लीजेंड

वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. युवराज सिंह के ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत भारत ने 20 ओवर में शानदार 218 रन बनाए. युवराज सिंह ने 1 ओवर में चार सिक्स भी लगाए. इंडिया ने अपनी पारी में 16 चौके और 15 छक्के मारे. युवराज ने 20 बॉल पर 49 रनों की पारी खेली. विनय कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 26 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके. दूसरा सेमीफाइनल 19 मार्च को श्रीलंका लीजेंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 21 मार्च को खेला जाएगा.

कोरोना स्थिति को नियंत्रण में रखने प्रभावित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाएगा: कलेक्टर

इंडिया लीजेंड्स: 218-3

  • सचिन तेंदुलकर : 65 रन, 42 बॉल
  • वीरेंद्र सहवाग : 35 रन, 17 बॉल
  • मोहम्मद कैफ : 27 रन, 21
  • बॉल यूसुफ पठान : 37* रन, 20 बॉल
  • युवराज सिंह : 49* रन 20 बॉल

वेस्टइंडीज लीजेंड्स:206-6

  • ड्वेन स्मिथ : 63 रन 36 बॉल
  • विलियम पर्किन्स : 9 रन 5 बॉल
  • नरसिंह : 59 रन, 44 बॉल
  • क्रीक एडवर्ड :- 0 रन, 1 बॉल
  • ब्रायन लारा :- 46 रन, 28 बॉल
  • टीनो बेस्ट : 2 रन ,3 बॉल
  • महेंद्र नागामोतो : 1 रन, 2 बॉल
  • सुलेमान बेन : 2 रन, 3 बॉल
Last Updated : Mar 18, 2021, 12:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details