रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही इंडिया लीजेंड्स टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गई है. आखिरी ओवर तक चले मैच में इंडिया लीजेंड ने वेस्टइंडीज लीजेंड को 12 रन से हराया है. वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 206 रन बनाए थे. पहले बैटिंग करते हुए इंडिया लीजेंड ने वेस्टइंडीज लीजेंड्स को 219 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था.
वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. युवराज सिंह के ताबड़तोड़ बैटिंग की बदौलत भारत ने 20 ओवर में शानदार 218 रन बनाए. युवराज सिंह ने 1 ओवर में चार सिक्स भी लगाए. इंडिया ने अपनी पारी में 16 चौके और 15 छक्के मारे. युवराज ने 20 बॉल पर 49 रनों की पारी खेली. विनय कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 26 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट झटके. दूसरा सेमीफाइनल 19 मार्च को श्रीलंका लीजेंड और साउथ अफ्रीका लीजेंड के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट का फाइनल 21 मार्च को खेला जाएगा.