छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारत ऑस्ट्रेलिया T20 मैच की टिकट के लिए जंग, अव्यस्थाओं के बीच फैंस हो रहे परेशान

India Australia T20 match भारत ऑस्ट्रेलिया T20 मैच क्रिकेट मैच को महज चंद घंटे ही शेष रह गए हैं. बावजूद इसके अभी भी खेल प्रेमियों को क्रिकेट मैच देखने के लिए टिकट नहीं मिल सकी है. टिकट के लिए सुबह से ही खेल प्रेमियों को काफी जद्दो जेहद करनी पड़ रही है.Battle for tickets in Raipur

India Australia T20 match
भारत ऑस्ट्रेलिया T20 मैच की टिकट के लिए जंग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 9:05 AM IST

अव्यस्थाओं के बीच फैंस हो रहे परेशान

रायपुर :भारत ऑस्ट्रेलियाT20 मैच के लिए टिकट्स रायपुर के इंडोर स्टेडियम से बांटे जा रहे हैं. लोग ऑनलाइन पहले टिकट बुक कर रहे हैं. उसके बाद काउंटर से उन्हें टिकट मिल रही है.लेकिन इस टिकट के लिए काफी लंबी कतार देखने को मिली. सुबह से ही क्रिकेट प्रेमी टिकट लेने के लिए लाइन में खड़े नजर आए. वहीं काउंटर से टिकट मिलने की गति काफी धीमी थी.

अव्यवस्थाओं के बीच हो रही टिकट बिक्री : हजारों की भीड़ के लिए मात्र दो काउंटर होने की वजह से लोग परेशान दिखे. इस दौरान खेल प्रेमी काफी निराश भी नजर आ रहे थे. उनका कहना था कि उन्हें टिकट के लिए कई घंटे लाइन में लगना पड़ रहा है. कुछ लोग तो इस टिकट के लिए रायपुर के बाहर से भी पहुंचे हैं. जिनका कहना था कि यहां की व्यवस्थाएं ठीक नहीं है. अव्यवस्थाओं का माहौल है. हजारों लोग टिकट लेने पहुंचे हैं. लेकिन काउंटर सिर्फ दो रखे गए हैं. इससे भी भीड़ बढ़ रही है.

ऑनलाइन उपलब्ध कराना था टिकट :कुछ क्रिकेट प्रेमियों का तो ये भी सुझाव था कि यदि टिकट ऑनलाइन बुक की गई तो ऑनलाइन टिकट ही क्यों नहीं उपलब्ध करा दी गई. जिससे इस परेशानी से बचा जा सकता था.कुल मिलाकर अव्यवस्थाओं के बीच T20 मैच का टिकट बांटने का काम चल रहा है. टिकट लेने पहुंचे इन खेल प्रेमियों में शाम या देर रात तक काउंटर से टिकट मिलेगी या नहीं, इसे लेकर भी असमंजस की स्थिति है.

किसका पलड़ा रहेगा भारी ? : क्रिकेट मैच को लेकर खेल प्रेमी में उत्साह भी देखा जा रहा है. हर फैन सिर्फ भारतीय टीम की जीत की दुआ मांग रहा है. क्योंकि भारत का परफॉर्मेंस काफी अच्छा चल रहा है. वहीं कुछ खेल प्रेमियों का कहना है कि रायपुर की पिच पर चेस करना आसान होता है.यदि कोई टीम पहले बैटिंग करती है तो उसे मैच बचाना मुश्किल होगा.

नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज, राजनांदगांव में दिव्यांग खिलाड़ी दिखा रहे जौहर
राजनांदगांव में राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता, खिलाड़ियों के हुनर को देख हो जाएंगे हैरान
शादीशुदा हैं तभी खेल सकते हैं क्रिकेट, जशपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का अनोखा नियम
Last Updated : Dec 1, 2023, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details