छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरोना के साये में इस बार भी मनाया जाएगा जश्न-ए-आजादी

इस बार का स्वतंत्रता दिवस भी कोरोना गाइडलाइन के तहत ही मनाया जाएगा. इस बात की जानकारी सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है. इसके साथ ही इस बार कोरोना वॉरियर्स को विशेष रुप से आमंत्रित किया जाएगा.

Independence day
स्वतंत्रता दिवस

By

Published : Aug 4, 2021, 9:51 PM IST

रायपुर: कोरोना के चलते इस साल भी स्वतंत्रता दिवस कोरोना गाइडलाइन के तहत ही मनाया जाएगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने आज इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं. राजधानी रायपुर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झंडा वंदन करेंगे. उसके बाद पुलिस और अर्धसैनिक बलों द्वारा सलामी दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम संदेश दिया जाएगा.

इस कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स को विशेष रुप से आमंत्रित किया जाएगा. इसी तरह जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा, इसके बाद पुलिस और नगर सैनिकों द्वारा सलामी दी जाएगी. इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का पाठन किया जाएगा.

संबित पात्रा कांग्रेस सरकारों पर लगा रहे झूठे आरोप: कांग्रेस

जो स्कूल खुल गए हैं वहां ध्वजारोहण किया जाएगा साथ ही स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर भाषण दिया जाएगा. लेकिन इस दौरान किसी तरह के सांस्कृतिक आयोजन और रैलियां नहीं निकाली जाएंगी. कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जाएगा. इसी तरह सरकारी कार्यालयों में भी सादगी से ध्वजारोहण करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किए हैं.

स्कूलों में नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

इस आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे. जिन स्कूलों में कक्षाओं में पढ़ाई चल रही है. वहां विद्यार्थियों की मौजूदगी में झंडा फहराया जाएगा. स्कूलों में प्रभातफेरी, रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किसी सूरत में नहीं होगा. स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आजादी का जश्न मनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details