छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर के परेड ग्राउंड में होगा आजादी का जश्न, सीएम भूपेश बघेल फहराएंगे तिरंगा - राज्यपाल अनुसूईया उइके

छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूब चुका है. सोमवार सुबह से प्रदेश के कई जिलों में झंडा फहराने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. सीएम भूपेश बघेल रायपुर के पुलिस ग्राउंड में झंडा फहराएंगे. इस मौके पर सीएम बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Aug 13, 2022, 8:58 PM IST

Updated : Aug 14, 2022, 11:11 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण स्वतंत्रता दिवस पर खास आयोजन नहीं किया जा रहा था. इस बार धूमधाम से प्रदेश भर में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इसके लिए जिलेवार मंत्रियों और संसदीय सचिव ने जिम्मेदारी संभाली है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण करेंगे. स्वतंत्रता दिवस मनाने और झंडा फहराने की तैयारियां पूरी कर ली गई है. सीएम भूपेश बघेल परेड की सलामी लेने के साथ जांबाज पुलिसकर्मियों को सम्मानित करेंगे. पदक अलंकरण समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी हो गई है. राज्यपाल अनुसुईया उइके राजभवन में ध्वजारोहण करेंगी.

रायपुर परेड ग्राउंड में मुख्य समारोह : बता दें कि छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. इसके लिए पुलिस परेड ग्राउंड को सजाया गया है वहीं, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. इसके अलावा सभी जिला मुख्यालयों में भी ध्वजारोहण किया जाएगा. इसमें कैबिनेट मंत्री और संसदीय सचिव राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और मुख्यमंत्री के प्रदेश की जनता के नाम का संदेश पढ़ेंगे.

कैबिनेट मंत्री इन जिलों में फहराएंगे तिरंगा:स्वास्थ्य मंत्री टीएस. सिंह देव सरगुजा, कृषि और जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे दुर्ग, गृह और लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू बेमेतरा, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर कबीरधाम, खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत राजनांदगांव, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरबा, महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया बालोद, उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल रायगढ़, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम सूरजपुर, उद्योग मंत्री कवासी लखमा सुकमा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार मुंगेली और नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया जांजगीर चांपा में ध्वजारोहण करेंगे.

यह भी पढ़ें:रायपुर में सीआरपीएफ के जवानों ने बाइक पर निकाली तिरंगा रैली

संसदीय सचिव फहराएंगे तिरंगा: इसी तरह संसदीय सचिव रेखचंद जैन बीजापुर, संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चन्द्राकर महासमुंद, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह बिलासपुर, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी कांकेर, संसदीय सचिव यूडी मिंज जशपुर, संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय बलौदाबाजार, संसदीय सचिव चिंतामणी महाराज बलरामपुर, संसदीय सचिव शकुन्तला साहू धमतरी, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय गरियाबंद, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद कोण्डागांव, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े कोरिया, संसदीय सचिव इन्द्रशाह मण्डावी नारायणपुर, संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव बस्तर, संसदीय सचिव गुरूदयाल सिंह बंजारे दंतेवाड़ा में ध्वजारोहण करेंगे.

Last Updated : Aug 14, 2022, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details