रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम इस बार बेहद खास होगा. इस समारोह में परेड के दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस की महिला पुलिसकर्मियों की बैंड बैगपाइपर बैंड की प्रस्तुति देगी. ऐसा पहली बार होगा जब छत्तीसगढ़ की महिला पुलिसकर्मियों का एक बैगपाइपर बैंड रायपुर में स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में हिस्सा लेगी. एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
बैगपाइपर बैंड में क्या होगा खास?: महिला पुलिसकर्मियों के दल के बैगपाइपर बैंड की तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस बैंड की प्रस्तुति को लेकर छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों और जवानों में खासा उत्साह है. इस बैगपाइपर बैंड में महासमुंद में तैनात 20वीं बटालियन सीएएफ (छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल) की 35 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. बैंड के सदस्यों को बैगपाइपर बजाने के लिए चंडीगढ़ के पंचकुला में एक महीने की विशेष ट्रेनिंग दी गई है.
इस साल रायपुर में राज्य के स्वतंत्रता दिवस समारोह में एक नया कार्यक्रम शामिल किया गया है.15 अगस्त को पुलिस परेड ग्राउंड में एक महिला बैगपाइपर बैंड विशेष प्रस्तुति देगा. इस बैंड में 20वीं बटालियन सीएएफ महासमुंद की 35 महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं. -प्रशांत अग्रवाल, एसएसपी, रायपुर