IND vs PAK Asia Cup 2023 : एशिया कप में सबसे बड़ी राइवलरी इंडिया बनाम पाकिस्तान, फैंस कर रहे टीम इंडिया की जीत का दावा - एशिया कप में सबसे बड़ी राइवलरी
एशिया कप 2023 में अपने सफर का आगाज आज टीम इंडिया अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ करेगी. इंडिया वर्सेस पाकिस्तान का मुकाबला दोपहर 3 बजे पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.ये स्टेडियम श्रीलंका के कैंडी में हैं. बाबर आजम की टीम का ये दूसरा मुकाबला होगा. इस स्टेडियम में इंडिया ने 13 मैच खेले हैं जिसमें से 7 मैचों में जीत दर्ज की है.
एशिया कप में सबसे बड़ी राइवलरी इंडिया बनाम पाकिस्तान
रायपुर :एशिया कप का सबसे बड़ा मुकाबला इंडिया और पाकिस्तान के बीच है. इस मैच के रोमांच का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि श्रीलंका वेन्यू होने के बाद भी हजारों की संख्या में क्रिकेट फैंस अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए मैदान में पहुंच चुके हैं.वहीं भारत में भी इस मैच को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों के फैन अपनी टीम की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.
किस टीम का पलड़ा है भारी ?: भारतीय फैंस का दावा है कि जिस मैदान में ये मैच होने वाला है वहां टीम इंडिया ही अधिकांश बार जीती है. ऐसे में इस बार भी टीम इंडिया को लेकर फैंस का जोश देखा जा रहा है. आपको बता दें कि श्रीलंका के कैंडी पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया आमने सामने होने वाली हैं.
कोरबा में भी टीम इंडिया के फैंस में उत्साह :ऊर्जाधानी कोरबा में भी क्रिकेट फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है. टीम इंडिया के सपोर्टर्स अपने टीम का हौंसला बढ़ाने के लिए सुबह से ही मंदिरों में जाकर प्रार्थना कर रहे हैं.साथ ही साथ समर्थकों को भरोसा है कि इस बार भी पाकिस्तान को टीम इंडिया के शेर पछाड़ देंगे.
टीम इंडिया के जीत के लिए प्रार्थना
बिलासपुर में भी फैंस का जलवा : एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट मैच को लेकर पूरे देश में उत्साह है. भारत हर बार पाकिस्तान को करारी हार देता है और क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों को इस बार भी भारतीय खिलाड़ी और टीम पर पूरा भरोसा है. इस बार भी भारत पाकिस्तान को धूल चटा कर रख देगी. जीत का भारत जीत का सेहरा पहनेगी.
बिलासपुर के क्रिकेट प्रेमियों में भी मैच को लेकर उत्साह
मैच से पहले ही जीत का जश्न :बिलासपुर में क्रिकेट खिलाड़ियों ने भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर पहले ही जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया. खिलाड़ियों ने तिरंगा लहराकर टीम इंडिया का हौसला अफजाई करते हुए उनकी जीत को लेकर दावा किया है और हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान से भारत जीतेगी और फिर से पूरा देश जश्न मनाएगा इस बात पर खिलाड़ी दावा किए है.बिलासपुर क्रिकेट संघ के सचिव विंटेस अग्रवाल ने कहा कि टीम इंडिया हमेशा से खिलाड़ी भावना के साथ खेलती है. टीम इंडिया का मैच चाहे किसी भी देश के साथ हो, लेकिन टीम इंडिया मैदान में खिलाड़ी भावना लेकर उतरती है और खेल भावना दिखाते हुए मैच खेलती है.