रायपुर: इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. पहली बार राजधानी रायपुर में हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच को लेकर लोगों में भी खासा रोमांच देखने को मिला. पूरा स्टेडियम भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा. स्टेडियम पूरी तरह से खचाखच भरा रहा. रायपुरियंस के अलावा खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर देखी गई. नक्सलगढ़ से भी खेल प्रेमी पहुंचे थे. ऐसे में ईटीवी भारत ने खेल प्रेमियों से खास बातचीत की. आइये जानते हैं पहली बार रायपुर में हुए मैच को लेकर क्या कहते हैं.
खेल प्रेमियों में उत्साह:छत्तीसगढ़ के अलावा देशभर से खेल प्रेमी रायपुर पहुंचे. पहली बार शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच हुआ. भारत ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त दी. मैच देखने पहुंचे खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिला. खेल प्रेमियों ने कहा कि भारतीय टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है. पहली बार रायपुर में मैच हुआ. काफी अच्छा लगा. आने वाले दिनों में भी मैच होने चाहिए. रोहित शर्मा ने धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने रायपुर के ग्राउंड में अर्धशतक जमाया है. हम लोग बस्तर के बीजापुर से आये हैं, जो राज्य का अंतिम छोर है. भविष्य में भी आयोजन होना चाहिए.
50 हजार से अधिक का क्राउड:भारत न्यूजीलैंड मैच को देखने के लिए रायपुर के मैदान में गजब का क्राउड था. खेल प्रेमियों की माने तो 50-60 हजार लोग आए थे. पहले हैदराबाद या विशाखापट्टनम जाना होता था, लेकिन पहली बार रायपुर में मैच होने से देखने की अलग ललक थी. क्योंकि हमारे अपने प्रदेश में मैच हो रहा है. भविष्य में भी मैच होना चाहिए.